खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर में कोविड-19 मॉर्निंग रिपोर्ट जारी, काफी राहत
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की सुबह कोरोना की जांच रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में राहत भरे आंकड़े कुल 25 संक्रमित केस दर्ज हुए हैं। उम्मीद की जाती है आज शाम तक दूसरी रिपोर्ट जारी होने पर आज के कुल संक्रमित केस का आंकड़ा अर्धशतक से भी कम रहे। बीते दिन कुल 145 रिकवर केस थे। और एक्टिव केस कुल 605 रहे । जिनमें आज सुबह की रिपोर्ट जारी होने के बाद 25 केस और जुड़ गए एवं आंकड़ा 630 पर पहुंच गया है।
Morning positive report 25
बीते दिन की रिपोर्ट 👇
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 10-02-2022
कुल सेम्पल- 1476
पॉजिटिव- 87
रीकवर- 145
कुल एक्टिव केस- 605
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 33
होम क्वारेन्टइन- 572
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट
C P MEDIA



0 Comments
write views