Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : युवक को रोका, घेरा और पीठ में घोंप दिया छुरा एक गिरफ्तार

खबरों में बीकानेर






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*









*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*























✍🏻

बीकानेर : युवक को रोका, घेरा और पीठ में घोंप दिया छुरा
एक गिरफ्तार 

बीकानेर। गुरूवार को दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला करने का मामला  कोटगेट थाना क्षेत्र के बागीनाड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर घटित हुआ है। इस सम्बंध में 20 वर्षीय चंदन नायक ने अमन, मोन, खालीद, सोनू के खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने आरोपियों ने उसे रोक लिया और घेर लिया। जिसके बाद आरोपियों में से एक युवक ने उसकी पीठ में छुरा घोंप दिया।
जिसके बाद प्रार्थी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्रार्थी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची और जांच में जुटी । पुलिस ने मामले में मोनू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं मेें मुकदमा दर्ज कर लिया है।







C P MEDIA तहलका






Post a Comment

0 Comments