✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
“मेलोडी क्वीन्स म्यूजिक शो” में झूम उठे दर्शक,
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम “मेलोडी क्वीन्स म्यूजिक शो” में गूंजे तराने
प्रेस-विज्ञप्ति
बीकानेर 0 2 मार्च | अप्रतिम इवेंट्स ग्रुप द्वारा विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.विमला डुकवाल डीन होम साइंस कोलेज बीकानेर ने कहा कि मुम्बई से आए कलाकारों ने अपनी आवाज के जादू से सभी का मन मोह लिया इनके साथ ही हमारे शहर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से आम श्रोताओं के साथ मुम्बई से आए हुए कलाकारों का भी मन मोह लिया | विशिष्ठ अतिथि डॉ.रजनी जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर वेटरनरी विश्वविद्यालय ने अपना गीत “रहे ना रहे हम” प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस शहर ने हमेशा कला की पूजा की है | सभी गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की हुबहू प्रस्तुति दी है जो सराहनीय है | श्रीमती दीपाली यादव ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए अपना गीत “तेरा मेरा प्यार” सुनाकर तालियाँ बटोरी | अतिथियों ने मुम्बई से आए कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए भारत विकास परिषद, मीरा शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि चुग ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि अप्रतिम इवेंट्स ने अपने छठे कार्यक्रम “मेलोडी क्वीन्स म्यूजिक शो” का आयोजन कर शहर के कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है जो काबिले तारीफ़ है |
इससे पहले अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया | मुम्बई से आई कलाकार मधुरा वर्तक ने ज्योति कलश छलके से कार्यक्रम की शुरुआत की | मुम्बई की कलाकार वीनिता सावंत और नेहा काणे ने गीतों की प्रस्तुति में-आइये मेहरबां बैठिए जाने जा, मिलती है जिन्दगी में मुहब्बत कभी-कभी, हो कई आएगा हमारे गाँव कोई आएगा प्यार की डोर से बंध जाएगा, वो हसीं दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूं, मिलो न तुम तो हम घबराएं, आँखों से जो उतरी है दिल में, कौन आया है निगाहों में, मधुरा वर्तक ने जब रेगिस्तान की रेत की महिमा का बखान कर यह गीत डबल आवाज में गाया “रे म्हारै रेगिस्तान री रेत म्हारै हिवडै में पै गई रे कटार मोरिया, आछो बोल्यो रे ढळती रात मां, मोरनी बागां में बोले आधी रात मां, छनन छन्न चूड़ियां” सुनाकर दर्शकों से खचा-खच भरे रेलवे ओडिटोरियम में खूब तालियाँ बटोरी | बीच-बीच में स्थानीय कलाकारों निहारिका गर्ग, गोपिका सोनी, पूनम भठेजा माथुर और अनिता मोहत्ता ने भी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी | इस कार्यक्रम की विशेष बात यह थी कि इन गीतों पर स्थानीय नृत्यांगनाओं सुमन बारासा, संध्या कडवासरा, जतनसिंह सोलंकी, शालिनी गुप्ता, ने नृत्य करके कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की | कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ.हेम आहूजा ने किया | हनुमानप्रसाद कडेल ने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को चांदी का गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया |
अप्रतिम इवेंट्स के सभी सदस्यों सहित चंद्रशेखर जोशी, एन.डी. रंगा, नागेश्वर जोशी, राजाराम स्वर्णकार, हनुमान कच्छावा, शिवाजी आहूजा, ऋषिकुमार अग्रवाल, अजय जोशी, मोहम्मद रफ़ी पठान, रामगोपाल सुथार, पवन सोनी, एम्.रफीक कादरी, जवाहर जोशी, मुक्ता तैलंग, मुम्बई प्रवासी सत्यनारायण शर्मा, रामदेव अग्रवाल, डॉ.शिवओम शुक्ला, डॉ.एस.एन हर्षा, डॉ.बसन्ती हर्ष, डॉ.त्रिलोक शर्मा, कैलाश कोठारी, राजेश मोहत्ता, योगेन्द्र भाटी, शुभेंदु अग्निहोत्री, भीमसिंह राजपुरोहित, सपनकुमार, डॉ.राकेश माथुर, डॉ.जितेन्द्रसिंह मेहता, डॉ.मधु शर्मा, रविप्रकाषा माथुर, ललितमोहन शर्मा, लक्ष्मीकांत गोस्वामी, दयानंद शर्मा, टीनू गिल, विपिन जैन, डॉ.सुधीर कश्यप, डॉ.बजरंगसिंह राठौड़, डॉ.शिशिर शर्मा, डॉ.सुरेन्द्रनाथ, डॉ.विशाल मालिक, डॉ.मदनमोहन शर्मा, हैप्पीसिंह, नीतूसिंह, सुमीत ठाकुर, रमेशा इन्द्रा बालेचा, कैलाश खरखोदिया, वेद्प्रकाश गुप्ता की साक्षी रही | सभी के प्रति आभार मुनीन्द्र अग्निहोत्री ने ज्ञापित किया |📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views