केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 8 मार्च को PBM अस्पताल में 4 डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण करेंगे

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  8 मार्च को PBM अस्पताल में 4 डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण करेंगे
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

 केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  8 मार्च को PBM अस्पताल में 4 डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण करेंगे

 बीकानेर के एस.पी. मेडिकल कॉलेज में लगने वाले रूफ टॉप सौलर प्‍लांट हेतु सुर्य पूजन होगा ।
 बीकानेर सांसद व केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास गंगा सरक्षंण एव संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अनुशंसा पर जनरल इंसयोरेन्स कॉरपोरेटसन द्वारा एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर में रूफ-टॉप सौलर प्‍लांट लगाने हेतु रु. 3, 67, 07, 500/- राशि की स्वीकृति जारी की गई है।
 जनरल इंश्‍योरेंस कोरपोरेशन द्वारा CSR फण्ड (कोरर्पोरेट सोश्‍ल रिस्‍पोस्‍बीलीटी ) से एस.पी. मेडिकल कॉलेज में 500 किलोवाट क्षमता के लगभग 5000 वर्ग फुट क्षेत्रफल पर सौलर पावर प्‍लांट लगाया जाएगा।
प्रस्तावित रूफटॉप सोलर प्लांट हेतु सूर्य पूजा कार्यक्रम आज दोपहर 1 :30 बजे होगा ।
 मेडिकल कॉलेज में रूफ टॉफ सौलर प्लांट लगने से एस.पी. मेडिकल कॉलेज के विधुत के बिलो में भारी कटौती होगी ।
 एक अनुमान के मुताबिक़ सौलर रूफटॉप सोलर प्‍लांट लगने के पहले वर्ष में लगभग 70 लाख रूपये की बचत होगी तथा अगले 25 वर्षो में लगभग 25 करोड़ रूपये से अधिक के विधुत व्यय में कमी आएगी ।
यह प्रोजेक्‍ट बेहतर चिकित्सा सुविधाए प्रदान करने में विधुत की निर्बाध आपूर्ति कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा |

Comments