संगीत भारती के निदेशक डॉ0 मुरारी शर्मा का निधन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
संगीत भारती के निदेशक डॉ0 मुरारी शर्मा का निधन
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

संगीत भारती के निदेशक डॉ0 मुरारी शर्मा का निधन

बीकानेर 8 मार्च 2019 । श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ0 मुरारी शर्मा जी का आज सुबह पी0बी0एम0 अस्पताल में निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा शाम 5 बजे श्री संगीत भारती ओद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार से रवाना होगी ! उनके देहावसान से संगीत जगत में शोक छा गया ! डॉ0 मुरारी शर्मा ने गत 60 वर्ष की संगीत साधना में संगीत गायन, वादन एवं कथक नृत्य में सैकडों कलाकारों को तालीम प्रदान की । आपने संगीत क्षेत्र में देश मे संगीत सम्मेलनों, संगोष्ठियों, सेमिनारों में अपने शास्त्रीय गायन, पत्रवाचन, व्याख्यानों से बीकानेर का नाम रोशन किया ! आपने संगीत विषयक एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी । आप देश के प्रमुख संगीत विश्व विद्यालयों में परीक्षक के रूप में सेवाए अर्पित कर रहे थे । डॉ0 मुरारी शर्मा अपने पिता संगीत मनीषी डॉ0 जयचंद्र शर्मा की स्मृति में प्रति वर्ष हंशा गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय संगीतोत्सव का आयोजन कर नई संगीत प्रतिभाओ को आगे बढ़ाया ओर वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित कर गौरव बढ़ाया ! महान संगीत गुरु जी को सादर नमन ।
- ✍️ अशफाक कादरी


Comments