Type Here to Get Search Results !

15 लाख रूपयों से श्री जुबिली नागरी भण्डार के नवीनीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
15 लाख रूपयों से श्री जुबिली नागरी भण्डार के नवीनीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

नगर की साहित्यिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है नागरी भण्डार: अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर, 08 मार्च। ‘श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर नगर की साहित्यिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासक धरोहर है। ऐसे भवन का नवीनीकरण और सौन्दर्यीकरण न केवल बीकानेर के लोगों को अध्ययन, मनन व पठन एवं आयोजन में अधिक सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही इस धरोहर का रखरखाव और बेहतर तरीके से हो सकेगा।‘‘ केन्द्रीय जल संसाधन, संसदीय मामलात राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने व्यक्त किये। मेघवाल  सांसद निधि के 15 लाख रूपयों से श्री जुबिली नागरी भण्डार के नवीनीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्यों के लोकार्पण के बाद मंदिर प्रांगण में आयोजित अभिनंनदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पूर्व इन कार्यों का लोकार्पण अर्जुनराम मेघवाल व लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता संवित सोमगिरी जी महाराज ने किया। इस अवसर पर मेघवाल ने हिंदी के राजभाषा होने के इतिहास में श्री जुबिली नागरी भण्डार के योगदान का उल्लेख करते हुए इस संस्था को बीकानेर के कला, साहित्य, संस्कृति की अलख जगाने वाला संस्थान बताया एवं भविष्य में भी संस्था से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये अपनी सेवा को प्रस्तुत करने का भरोसा दिया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में संवित सोमगिरी जी महाराज ने कहा कि इस मंदिर का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। यहां शब्दों की साधना होती है। आध्यात्मिकता की अनुभूति होती है। संस्थान की सुदृढता के लिये किये गये ये कार्य आने वाली पीढी को प्रेरणा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सौन्दर्यीकरण एवं नवीनीकरण कार्यों की जानकारी देते हुए श्री जुबिली नागरी भण्डार के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि सांसद निधि राशि से पूरे परिसर में पेंटिंग, रंग रोगन, सुदर्शन कला दीर्घा का नवीनीकरण, विद्युतीकरण, दो शोचालय निर्माण आदि किया गया है। श्री जुबिली नागरी भण्डार के मंत्री डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने इस मंदिर एवं वाचनालय के बारे में जानकारी प्रदान की। अतिथियों का स्वागत श्री जुबिली नागरी भण्डार के अध्यक्ष विद्यासागर आचार्य ने स्वागत किया। वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद ने श्री जुबिली नागरी भण्डार के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सौन्दर्यीकरण कार्य एवं नवीनीकरण कार्य मे सहयोग देने वाल सार्वजनिक निर्माण विभाग के पांच अभियंताओं साहित 17 सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें  शिवलाल बिश्नोई,  बृजमोहन, रूपचंद चौधरी, भरत पेंटर, शिवलाल सुथार, दिनेश सुथार, साहिबजान, अजमल हुसैन,  चन्द्रप्रकाश,  हरनामदास,  राजेश अग्रवाल आदि शामिल थे। सांसद को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल तथा स्मृतिचिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। बड़ी संख्या में बीकानेर के विभिन्न वर्गों से आये लोगों ने अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महापौर नगर निगम, बीकानेर नारायण चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, लक्ष्मीनारायण रंगा, डॉ. श्रीलाल मोहता, ट्रस्टी डॉ. दिनेश शर्मा, नेमचंद गहलोत, डॉ. मीना आसोपा, जे.पी.व्यास, कमल रंगा, बुनियाद हुसैन, मोतीलाल, राजा सेवग, पंकज पंवार,  राजेन्द्र सोनी, रामचन्द्र सोनी, शिवाजी आहूजा,  उमेश तंवर, भावना गहलोत, सोफिया कुरैशी, विजयलक्ष्मी, विजय मेघवाल, हनुमान अग्रवाल,  गिरिराज हर्ष,  बंशी गहलोत, कन्हैयालाल जोशी, शिव सोनी,  रमेश सैनी, मालम सिंह,  युसूफ नागौरी, अशोक शर्मा, कानाराम तंवर, हनुमान सिंह चावड़ा, भंवर पुरोहित, लक्ष्मण व्यास आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ संगीतज्ञ डा. मुरारी शर्मा के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies