Type Here to Get Search Results !

दस केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और बैंक, जीवन बीमा व जनरल इंश्योरेंस कार्मिकों की हड़ताल, नारेबाजी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
दस केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवम् बैंक, जीवन बीमा व जनरल इंश्योरेंस के लागभग बीस करोड मजदूर कर्मचारियों ने दो दिवसीय हडताल में भाग लिया।  औद्योगिक हडताल  देश व्यापी है और केन्द्रीय स्तर पर गठित संयुक्त मोर्चे द्वारा निर्धारित 12 सूत्री मांगो को लेकर का जा रही है।
प्रमुख मांगें :- श्रमिकों की प्रमुख मांगो में निजीकरण पर रोक लगाना, ठेका प्रथा समाप्त करना, एम.पी.एस. (राष्ट्रीय पेंशन योजना) को समाप्त करना, न्यूनतम मजदूरी 18000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित करना, 45 दिनों में नई यूनियन का रजिस्ट्रेशन करना, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करना, सभी किसानों के ऋण माफ करना, सार्वजनिक क्षेत्र को बढावा देना, श्रम कानूनों  में औद्योगिक क्षेत्र के हितो के लिए संशोधन बंद करना आदि है।
बीकानेर में  सीटू, इंटक, एटक, एच.एम.एस. से सम्बन्धित यूनियनों के श्रमिको, ऑल इंडिया बैंक एम्प. एसोसिएशन से संबंधित 19 बैकों के कर्मचारी, जीवन बीमा व सामान्य बीमा कम्पनियों के कर्मचारी हडताल पर रहे। दोपहर 12ः30 बजे सभी यूनियनों का संयुक्त जुलूस रतन बिहारी बाग से कलक्ट्रेट पहुंचा जहा नारे बाजी की  व संयुक्त मोर्चो संयोजक वाई.के.शर्मा ‘‘योगी’ ने सम्बोधित किया। उन्होने बतलाया कि 9 जनवरी को सभी संगठनों का संयुक्त धरना कलकटर कार्यालय के सामने आयोजित होगा। जुलूस का नेेेतृत्व इंटक के रमेश व्यास, हेमंत किराडू, एटक के प्रसभ कुमार, रहमन, सीटू के मूल चंद खा, अंजली शर्मा व एच.एम.एस. के अनिल व्यास ने किया।
बैंक कर्मचारियों के जुलूस को लेकर सोहन सिंह, जय प्रकाश, सुधीर मोदी, रामधन सुथार, रामदेव राठौड, एस.के. आचार्य, राम स्वरूप छोटू, अक्षय व्यास रतन बिहारी पार्क पहुंच कर रैली में शामिल हुए संयोजक वाई.के. शर्मा ‘‘योगी’’ ने बतलाया कि कल कलकटर के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया जावेगा। उन्होने सभी श्रमिक संगठनो का आधार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies