Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : "सेना दिवस शौर्य, सेवा और समर्पण का राष्ट्रीय उत्सव है"




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
15 जनवरी 2026 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : "सेना दिवस शौर्य, सेवा और समर्पण का राष्ट्रीय उत्सव है" 




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : "सेना दिवस शौर्य, सेवा और समर्पण का राष्ट्रीय उत्सव है"  

बीकानेर 15 जनवरी 2026 गुरुवार 
भारत में सेना दिवस हर वर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है ,यह तिथि भारतीय सैन्य इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है । 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल के एम करिअप्पा ने स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर - इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था, इससे पहले तक भारतीय सेना का नेतृत्व ब्रिटिश अधिकारियों के हाथ में था ।
आज 78 वॉ भारतीय सेना दिवस समारोह के अवसर पर गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा के अध्यक्ष कर्नल हेमसिंह सिंह शेखावत, सेना मैडल ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किये । समारोह में सेना दिवस पर कर्नल यश राठौड़, कर्नल मोहन सिंह धूपालिया,कर्नल राजेंद्र सिंह बीका ,कैप्टन प्रभु सिंह काली पहाड़ी , कर्नल देवी सिंह बीका,सूबेदार मेजर गोविंद सिंह भाटी, माधो सिंह अखिलेश प्रताप सिंह , सुषमा बिस्सा , डॉ पूजा मोहता , डॉ हैदर बेग , किशन सिंह शेखावत , कर्नल महेंद्र सिंह चौधरी, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह, सूबेदार मेजर गजेंद्र सिंह राठौड़ इत्यादि ने संबोधित किया ।
समारोह में सभी गौरव सेनानी, सैन्य अधिकारी,सैनिक, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधि और बीकानेर के गणमान्य नागरिकों ने स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के सामने से जूनागढ़ के बैंड के साथ रैली के रूप में प्रस्थान करते हुए समारोह स्थल वार मेमोरियल टावर पर जाकर सभा में परिवर्तित हुए ।
समारोह को गौरव प्रदान करते हुए बीकानेर के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित कलाकार श्रीमती गोपी का सोनी, श्री ललित मोहन, शर्मा कौशल किशो शर्मा, दुर्गेश पवार, धीरज राकाँ ,शुभेंदु अग्निहोत्री एवं मोहम्मद रफीक कादरी ने देशभक्ति के गीतों से समारोह का और भी गरिमामई बना दिया । समारोह में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों के परिजनों को मंच पर बुलाकर गौरव सेनानियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया । समारोह में शहीद परिवार के सदस्यों के रूप में सूबेदार सज्जन सिंह यादव की पत्नी कौशल्या देवी, शहीद मेजर पूर्ण सिंह के पुत्र रणजीत सिंह बीका, अंडर ऑफिसर मोहित स्वामी, युवराज गहलोत, सार्जेंट बबली दास गुप्ता, नैंसी पांडे का अभिनंदन किया गया । इस अवसर हिमालय परिवार की ओर से नरेश अग्रवाल, दिनेश माहेश्वरी, सत्येंद्र गुप्ता, कविता यादव, मीनू सोनी एवं जनप्रतिनिधि के रूप में पार्षद संजय गुप्ता, अवर फॉर नेशन के शक्ति सिंह सेरूणा , राजेंद्र सिंह भाटी , वीरेंद्र सिंह नरूका, इत्यादि उपस्थित रहे । समारोह का संचालन करते हुए समारोह समन्वयक प्रदीप सिंह चौहान ने सभागार में बैठे सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कैप्टन प्रभु सिंह काली पहाड़ी ने सभी का धन्यवाद किया ।

Post a Comment

0 Comments