औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
फिर वही दिल लाया हूं 16 जनवरी को
फिर वही दिल लाया हूं 16 जनवरी को
bikaner
अमन कला केंद्र द्वारा 16 जनवरी को टाउन हॉल में शाम 6:30 बजे हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार ओ पी नय्यर व खय्याम के जन्म दिवस जयंती व संगीतकार व साउंड किंग सरदार मोहकम सिंह की स्मृति में कार्यक्रम फिर वही दिल लाया हूं आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम होंगे अध्यक्षता अहमद हारून कादरी डी एफ ओ वन विभाग करेंगे विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम आर मुगल डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ सीताराम गोठवाल चेतन प्रकाश सोनी लिम्का अवार्ड विजेता डॉ राकेश रावत डॉ हरमीत सिंह डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध एम आर कुकरेजा मो सदीक चौहान समुद्र सिंह राठौड़ होंगे कार्यक्रम में शहर के गायक कलाकार ओ पी नैयर और खय्याम के संगीत बद्ध किए गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे




0 Comments
यहां व्यक्त कीजिए - खबर आपकी नजर में...