Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बर्फीली शीतलहर : धोरों पर उतरा पहाड़ों का सर्द मौसम, चहुंओर पसरी बर्फ ये मौसम आया है कितने सालों के बाद...




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बर्फीली शीतलहर : धोरों पर उतरा पहाड़ों का सर्द मौसम, चहुंओर पसरी बर्फ
ये मौसम आया है कितने सालों के बाद...




https://bahubhashi.blogspot.com

बर्फीली शीतलहर : धोरों पर उतरा पहाड़ों का सर्द मौसम, चहुंओर पसरी बर्फ
ये मौसम आया है कितने सालों के बाद...

- मोहन थानवी 

राजस्थान में इस वर्ष सर्द हवाओं ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया लगता है। थार इलाके तो हाड़ कंपा रही ठंड से थरथरा रहे हैं। बीकानेर श्रीगंगानगर चूरू सीकर आदि सर्द हवाओं की चपेट में शीतलहर से कंपकपा रहे हैं।  मीडिया खबरों की मानें तो बर्फीली शीतलहर ने जैसलमेर में सर्दी के पिछले कई रिकॉर्ड पीछ छोड़ दिए हैं। 
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक बीते दिनों जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण व नहरी इलाकों में और रेतीले टीलों पर ओस की बूंदें जमी। रेत के धोरों पर सफेद बर्फ की चादर बिछी नजर आई मानों पहाड़ों सर्द मौसम धोरों पर आ गया हो।  
ग्रामीण इलाकों में बाल्टियों में रखा पानी बर्फ बन गया और खड़ी गाड़ियों की छतों पर बर्फ की परत जम गई।
जैसलमेर की बीते रविवार की रात  2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ इस सीजन की सर्वाधिक ठंडी रात बन गई।  मंगलवार से धूप खिलने पर लोगों को ठिठुरन से राहत मिल रही है। उम्मीद है बुधवार भी धूपभरा रहेगा। वैसे  मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों तक शीतलहर का असर बरकरार रहने की संभावना जताई है।




Post a Comment

0 Comments