Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से प्रकरणों का हुआ निस्तारण




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से प्रकरणों का हुआ निस्तारण




https://bahubhashi.blogspot.com

वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से प्रकरणों का हुआ निस्तारण

बीकानेर, 21 दिसंबर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अश्वनी विज ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक अधिकारी तथा पक्षकार मौजूद रहे।  विज ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं पर राजीनामे योग्य प्री-लिटिगेशन प्रकरण, बैंक के ऋण संबंधी मामले, राजस्व के प्रकरण व लम्बित प्रकरणों को सम्मिलित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, जन उपयोगी सेवाओं संबंधित व सिविल मामलों आदि का अधिक से अधिक निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया।
 विज के निर्देशन में जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 9 बेंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से कुल 19 हजार 759 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये। इनमें से 17 हजार 482 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने लोक अदालत बैंचों के सभी सदस्यों, अधिवक्ताओं, बैंकों के अधिकारियों, पक्षकारों, कर्मचारियों का आभार जताया और अपील करते हुए भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज के प्रत्येक वर्ग के सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments