औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
कोलायत कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का समापन
बीकानेर 21 दिसंबर 2025
राजकीय महाविद्यालय कोलायत में राष्ट्रीय सेवायोजना की इकाई एक के 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ॰ मुकेश कुमार स्याग और वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ॰ बिन्दु चंद्राणी द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रगीत और लक्ष्यगीत के साथ की गई। शिविर के अंतिम दिवस पर सहायक आचार्य डॉ दीपाली व्यास ने अपने व्याख्यान द्वारा स्वयंसेवकों को योग और व्यायाम का महत्व बताते हुए
तन मन से स्वस्थ रहकर अपने जीवन को सुंदर एवं सार्थक बनाने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात एनएसएस प्रभारी श्रीमती उर्मिला चोपड़ा ने 7 दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों का सविस्तार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ॰ मुकेश कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य "स्वयं से पहले आप" का वास्तविक अर्थ बताते हुए स्वयंसेवकों को परिसर और समुदाय के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी जिससे वे सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का निर्माण और विकास कर सके।
प्राचार्य द्वारा इस सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सामुदायिक और सामाजिक कार्यों की सराहना की गई और गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उर्मिला द्वारा शिविर समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन डॉ॰ दीपाली व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ॰ सूरज प्रकाश ,डॉ॰ बिन्दु चंद्राणी ,श्रीमती नारायणी और प्रशासनिक कर्मचारी श्री प्रभुदयाल भाटी उपस्थित रहे।





0 Comments
write views