औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: सोमवार से आयोजित होंगे क्लस्टर कैंप
मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: सोमवार से आयोजित होंगे क्लस्टर कैंप
बीकानेर, 21 दिसम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं और नव मतदाताओं के पंजीकरण के लिए क्लस्टर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि 22 और 23 दिसंबर को जिले के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय को क्लस्टर बनाते हुए शिविरों का आयोजन होगा। इसमें स्कूल और कॉलेज के ईएलसी नोडल तथा कार्यकारी समिति कैंपस एंबेसडर, एनसीसी और एनएसएस के वालंटियर भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज ईएलसी को क्लस्टर बनाते हुए जिले के विशेष विद्यालयों और आवासीय विद्यालय एवं पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए कार्यरत सीएसओ, एनजीओ और पंचायती राज संस्थाओं में 29 दिसंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भागीदारी निभाएंगे।




0 Comments
write views