Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तेयुप-भाजपा : मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव"जागरूकता रैली का आयोजन

तेयुप-भाजपा : मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव"जागरूकता रैली का आयोजन
शहर भाजपा बीकानेर ओर तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गंगाशहर में निकाली गई रक्तदान जागरूकता वाहन रैली


औरों से हटकर सबसे मिलकर 

- मेरी हिन्दी हमारी हिंदी ?


bahubhashi.blogspot.com
15 सितम्बर 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

 मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव"जागरूकता रैली का आयोजन


अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में 17 सितंबर 2025 को 
 सवेरे 9 बजे से शाम 4 बजे तक आशीर्वाद भवन , गंगाशहर में तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव" आयोजन किया जा रहा है|

MBDD राज्य सहयोगी विजेंद्र छाजेड ने बताया की इस सन्दर्भ में जन जागरूकता हेतु तेयुप, गंगाशहर द्वारा *रक्तदान जागरूकता रैली* का आयोजन किया गया, जिसमे शहर भाजपा टीम सहयोगी रही| 

अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणीया ने बताया की तेयुप गंगाशहर की टीम का जन संपर्क का सघन अभियान जारी है| इस हेतु विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक औऱ राजनितिक व्यक्तित्व से संपर्क किया गया है|

तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया की "रैली तेरापंथ भवन से उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमलकुमार जी के मंगल आशीर्वाद के बाद प्रारम्भ हुई, गंगाशहर, भीनासर के मुख्य मार्गोँ से होती हुई पुनः तेरापंथ भवन पहुंची|"

 *इनकी रहीं उपस्थिति* 
मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया की 
रैली में शहर जिला भाजपा की जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, महामंत्री श्याम सिंह हाडलां, कौशल शर्मा, सुषमा बिस्सा, सरिता नाहटा, शिखरचन्द डागा, चंद्रशेखर शर्मा, गजेंद्र सिंह भाटी आदि भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुवे|

उपाध्यक्ष भरत गोलछा ने बताया की 
अभातेयुप सम्यक दर्शन कार्यशाला राष्ट्रीय प्रभारी मनीष जी बाफना, 
सुविख्यात कॉमेंडियन मुकेश जी सोनी औऱ उनकी टीम की सहभागिता रही|

केम्प सह प्रभारी भरत सोनी ने बताया की कार्यक्रम प्रायोजक महावीर जी बोथरा, गंगाशहर सभा के उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, कमल भंसाली आदि भी रैली में शरीक हुवे|
रैली को सफल बनाने में तेयुप के मयंक सेठीया कुलदीप छाजेड, महावीर फलोदिया,रोशन नाहटा, धनपत भंसाली, ऋषभ लालाणी, विनीत बोथरा, रजनीश गोलछा, पंकज आंचलिया, कुशल बाफना, दिनेश सोनी, किशोर मण्डल संयोजक हिमांशु सिंघी, सह संयोजक मयंक सिंघी औऱ पूरी टीम ने सम्पूर्ण व्यवस्था सुनियोजित रूप से संचालित की |

शहर भाजपा बीकानेर ओर तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गंगाशहर में निकाली गई रक्तदान जागरूकता वाहन रैली

बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में 17 सितंबर 2025 तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर के लिए भारतीय जनता पार्टी व तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वधान में गंगाशहर में रक्तदान जागरूकता वाहन रैली जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ओर तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि वाहन रैली तेरापंथ भवन से गंगाशहर पुरानी लाइन, नई लाइन, बोथरा चौक ,पाबू चौक ,इंदिरा चौक ,गांधी चौक ,नोखा रोड, व्यापार नगर, व गंगाशहर बाजार होते हुए तेरापंथ भवन तक निकाली गई 
रैली में जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला ,कौशल शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष सरिता नाहटा व सोशल मीडिया सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा,सुषमा बिस्सा, गजेंद्र सिंह भाटी, निशांत गौड़ व काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के साथ तेरापंथ युवक परिषद से विजेंद्र छाजेड़, पीयूष लूनिया, मनीष बाफना ,ललित राखेचा ,भारत गोलछा, भारत सोनी, धनपत भंसाली, काफी संख्या में सदस्यों के साथ रक्तदान जागरूकता वाहन रैली निकाली गई ।





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments