Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो : तेयुप रच रहा कीर्तिमान : 17 सितंबर को रिकॉर्ड यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में "रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0" की तैयारियों में जुटे युवा

तेयुप रच रहा कीर्तिमान : 17 सितंबर को रिकॉर्ड यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य 
आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में "रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0" की तैयारियों में जुटे युवा

औरों से हटकर सबसे मिलकर 

- मेरी हिन्दी हमारी हिंदी ?




bahubhashi.blogspot.com
15 सितम्बर 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

तेयुप रच रहा कीर्तिमान : 17 सितंबर को रिकॉर्ड यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य 
आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में "रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0" की तैयारियों में जुटे युवा



https://bahubhashi.blogspot.com



तेयुप रच रहा कीर्तिमान : 17 सितंबर को रिकॉर्ड यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य 
आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में "रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0" की तैयारियों में जुटे युवा

बीकानेर 15 सितंबर 2025 सोमवार 
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद 17 सितंबर को कीर्तिमान रचने जा रहा है। इस दिन तेयुप का स्थापना दिवस है।  इस उपलक्ष्य में भारत सरकार के साथ मिलकर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेयुप गंगाशहर की ओर से 17 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव" आयोजन किया जाएगा। इस केंद्र पर 501 यूनिट रक्तदान सहित बीकानेर संभाग के विभिन्न केंद्रों में कुल 7000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है। इस संदर्भ में सोमवार को सज्जन निवास गंगा शहर में आयोजित प्रेस वार्ता में MBDD राज्य सहयोगी विजेंद्र छाजेड ने पत्रकारों को बताया की 17 सितंबर को एक ही दिन में भारत सहित कुल 75 देशों में एक साथ रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं और कुल 5 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है की लक्ष्य का यह आंकड़ा तेयुप के कुल सदस्यों के आंकड़े से भी कहीं अधिक है । प्रेस वार्ता में मौजूद तेयुप के पदाधिकारियों और रक्तदान शिविर में सहयोगी परिवारों के प्रतिनिधियों ने तेयुप के ब्रॉशर का भी विमोचन किया । उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बहुत सी संस्थाएं और संगठन भी डोनेशन कैंप के सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं। युवकों के दल आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव" की तैयारी को अंतिम रूप देने में है जुटे हुए हैं। तैयारियों संबंधित जानकारियां साझा की गई।

. *रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के उपलक्ष में* 

"विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद रचने जा रही है रक्तदान का नया कीर्तिमान"

विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0' 17 सितंबर 2025 को अपने 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के साथ मिलकर आयोजित कर रही है|

 *अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा* ने बताया की 75000 से अधिक कर्मठ, युवा, उत्साही एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत युवाओं और 362 शाखा परिषदों के माध्यम से देश और विदेशों में सबसे बड़े रक्तदान अभियान "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव' (एमबीडीडी) के नाम से एक ही दिन में 7000 से अधिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 500000 से अधिक ब्लड यूनिट संग्रह के लक्ष्य हेतु सक्रिय है एवं नया कीर्तिमान रचने जा रही है।"

 *राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा* ने बताया की "मानव सेवा के इस महाअभियान में 17 सितंबर को एक ही दिन में पूरे देश में 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर्स, 25 हजार टेक्निशीयन, 1 लाख स्वयंसेवक इस महाअभियान को सफल बनाने में 
योगभूत बनेंगे|
 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान के साथ-साथ अणुव्रत विश्व भारती के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेने की अपील भी की जा रही 
है।"

 *मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का इतिहास एवं उपलब्धि* 

 *Mbdd के राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया ने* बताया की "उल्लेखनीय है 2014 में एक ही दिन में सर्वाधिक रक्तदान का रिकार्ड गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मे परिषद द्वारा दर्ज है,औऱ विगत दस वर्षों में 10 लाख से अधिक यूनिट संग्रह किया गया| "
 *राष्ट्रीय सह प्रभारी सौरभ पटावरी* ने बताया की "इसी तरह कोरोनाकाल में 3000 से अधिक प्लाज्मा डोनेट करवाकर एशिया बुक व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में परिषद अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। वर्ष 2022 में परिषद 6149 स्क्तदान शिविरों का आयोजन कर 250000 युनिट रक्त संग्रह करने पर ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में भी लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।"

 *सम्यक दर्शन कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष बाफना* ने बताया की "भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रेल मंत्रालय, युवा मामले और खेल मंत्रालय ये तीन मंत्रालय तथा रेलवे पुलिस फोर्स व एन. एस. एस. इस अभियान से जुड़ चुके हैं। भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सारे राज्यों के स्टेट प्रिंसिपल, हेल्थ सेक्रेटरी आदि को पत्र लिखकर इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया है। युवा मामलात और खेल मंत्री मनसुख मांडवीया ने विराट स्तर पर 14 सितम्बर 2025 को साइक्लोथोन, मैराथन् वोंकोथोन के माध्यम से इस अभियान के प्रचार-प्रसार का जिम्मा लिया है।"

 *अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणीया* ने बताया की "अनेक प्रमुख राजनेता जैसे स्वास्थ्य मंत्री जे पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, आदि राजनेताओं,सामाजिक संस्थाओं,एनजीओ, धर्मगुरुओं, खेल जगत की हस्तियों, कवि, साहित्यकार, वक्ता आदि का समर्थन इस अभियान को प्राप्त हो रहा है।"

*तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन*


अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर 17 सितम्बर,2025 को आशीर्वाद भवन, गंगाशहर के प्रांगण में प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन करने जा रही है |

 *गंगाशहर परिषद अध्यक्ष ललित राखेचा* ने बताया की "इस हेतु युवक परिषद औऱ किशोर मण्डल के 150 से अधिक कार्यकर्त्ता रक्तदाताओं से संपर्क, औऱ जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार के सघन अभियान में सक्रियता से जुड़े हैँ |

 *मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया* की" इस क्रम में विभिन्न सेवार्थ, सामाजिक, राजनितिक, संगठनों, विभिन्न क्षेत्र के ख्यातनाम व्यक्तित्व से संपर्क किया गया है| मानव सेवा के इस महा अभियान से सभी सकारात्मक रूप से जुड़ रहे हैं, और अन्य को भी जोड़ रहे हैं|"
  
 *Mbdd के थली क्षेत्र प्रभारी विजेंद्र छाजेड ने* बताया की इस वृहद आयोजन में मदन लाल जी महावीर कुमार जी बोथरा परिवार का सौजन्य सहयोग मिला है| सुविख्यात कॉमेडियन मुकेश जी सोनी औऱ केम्प आयोजन स्थान हेतु आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान का सहयोग मिल रहा है|
छाजेड ने बताया की थली क्षेत्र में विभिन्न शाखा परिषदों द्वारा 40 केम्प के माध्यम से 7000 यूनिट ब्लड संग्रहण का लक्ष्य है| "

Mbdd सह प्रभारी भरत सोनी ने बताया की *तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर सभी आमजन से यह अपील करती है कि इस अभियान में योगभूत बने | रक्तदान करें एवं अन्य को भी प्रेरित करें | आपका रक्त किसी के लिए जीवनदायी और स्वास्थ्य कारक बनेगा* |

चिकित्सकों की सलाह के अनुसार रक्तदाता रक्तदान कर स्वयं अपने स्वास्थ्य में वृद्धि करता है और पाता है आत्मिक संतोष| तो आईये करते हैं रक्तदान मानवता के लिए, मानव की सेवा के लिए,आत्मिक संतोष के लिए* |"

 *ये साथी कर रहे है mbdd आयोजन की व्यवस्था का प्रबंधन* 
मयंक सेठिया, भरत गोलछा, धनपत भंसाली, विनीत बोथरा, देवेंद्र डागा, कुणाल छाजेड़, रजनीश गोलछा, महावीर फलोदिया, ऋषभ लालानी,, कुशल बाफना,जीतेन्द्र रांका, रोशन छाजेड, मुकेश डागा, विपिन बोथरा
तेरापंथ किशोर मंडल संयोजक हिमांशु सिंघी, सह संयोजक मयंक सिंघी

Post a Comment

0 Comments