Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
26 जुलाई 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi


आईसीएआई बीकानेर ब्रांच की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

बीकानेर, 26 जुलाई 2025
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 26 जुलाई 2025 को ब्रांच भवन, शिव वैली, जी.एस. रोड, बीकानेर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि इस सभा में वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें वर्षभर की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी गई। इसके साथ ही ब्रांच के ऑडिटेड वित्तीय विवरण सभा में प्रस्तुत किए गए, जिन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बाद में इन्हें सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

इस अवसर पर ब्रांच की प्रबंधन समिति के सदस्य सीए मुकेश शर्मा (उपाध्यक्ष), सीए सुमित नौलखा (सचिव), सीए राजेश भूरा (कोषाध्यक्ष), सीए मोहित सिंह बैद (कार्यकारी समिति सदस्य), सीए अभय शर्मा (सीआईसीएएसए चेयरमैन) एवं सीए जसवंत सिंह बैद (तत्काल भूतपूर्व अध्यक्ष) उपस्थित रहे। इसके अलावा भूतपूर्व अध्यक्ष सीए राहुल पचिसिया एवं सीए गौरव अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सभा के समापन अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनके निरंतर सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments