Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
26 जुलाई 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया 


बीकानेर 26-7-2025 शनिवार 

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन ( राजस्थान महिला कल्याण मण्डल )की संयुक्त टीम द्वारा विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन रेलवे स्टेशन बीकानेर मे किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अजय मय टीम व अमित कुमार जिला समन्वयक जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन/ राजस्थान महिला कल्याण मंडल मय टीम द्वारा प्लेटफार्म, ऑटो स्टैंड आदि पर बाल दुर्व्यापार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्टेशन पर अभियान के दोरान यह सामने आया के अभी तक कई अभिभावको ने अपने बच्चो के आधार कार्ड भी नही बना रखे है और ना ही बच्चो को अपने घर का पता,मोबाइल नम्बर याद है ,इस पर उप निरीक्षक अजय ने सभी को समझाया व जागरूक किया के बच्चे की पहचान हेतु आधार कार्ड बहुत उपयोगी है और लापता होने की स्तिथि मे यह बच्चे तक पहुँचने मे बहुत उपयोगी है, ।जिला समन्वयक अमित कुमार ने सफर कर रहे यात्रियों से अपील की के यात्रा के दोरान किसी भी अंजान व्यक्ति से खाने पीने की चीज ना लेवे व यात्रा के दोरान अपने बच्चो का ध्यान रखे । रेलवे आटो स्टैंड पर आटो चालकों से ऐसे बच्चो पर विशेष ध्यान रखने हेतु अपील की जो किसी संदिग्ध व्यक्ति के साथ दिखे व असहज महसूस कर रहे हो व घबराए हुए हो।सभी यात्रीगणों व आआटो चालको को जानकारी दी गई की किसी भी प्रकार की बाल तस्करी की सूचना या मामला आता है तो इसकी सूचना तुरंत बचपन बचाओ आंदोलन नंबर 1800-1027-22 ,रेलवे सुरक्षा बल व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरन्त देवे ताकि तवरित कार्रवाई करते हुए तस्करी किये जा रहे बच्चे का रेस्क्यू किया जा सके। इसक साथ यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह एक सतत प्रयास है और इसमें शामिल सभी लोगों को सतर्क और सक्रिय रहने की आवश्यकता है ताकि बच्चों को इस अमानवीय दुर्व्यापार से बचाया जा सके ।इस दोरान गाड़ी नंबर एक्सप्रेस,14708 रणकपुर एक्सप्रेस ,व 19225 जम्मूतवी व 19750 सूरतगढ़ जयपुर पैसेंजर आदि ट्रेनो की सघन जाँच की गई व जागरूकता पंपलेट गाड़ियों मे चस्पा किये गए। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक श्री निवास सिंह , हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार मीणा,कांस्टेबल राजपाल सिंह , कांस्टेबल सुरेश , कांस्टेबल विनोद,महिला कांस्टेबल प्रीति खटक , व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन टीम से पिंकी जनागल व बाबूलाल इनखिया , जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। यह अभियान आगामी 30 जुलाई विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस तक जारी रहेगा ।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments