Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

श्री कृष्ण योगपीठ वृंदावन जिला कार्यकारिणी का विस्तार- जिला संयोजक सुशील यादव


तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
8 जुलाई 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

श्री कृष्ण योगपीठ वृंदावन जिला कार्यकारिणी का विस्तार- जिला संयोजक सुशील यादव
 बीकानेर 7 जुलाई 2025 श्री कृष्ण योगपीठ वृंदावन के राष्ट्रीय संयोजक श्री जगदीश यादव जी के मार्गदर्शन अनुसार बीकानेर शाखा के जिला संयोजक सुशील कुमार यादव की अनुशंसा पर श्री कृष्ण योग पीठ बीकानेर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विजय यादव मनीष यादव जिला सहसंयोजक मनोनीत किया गया दीवान सिंह यादव सुरेंद्र सिंह यादव जय किशन गहलोत को महासचिव नियुक्त किया गया बिशन सिंह यादव संजय यादव जयकर्म सिंह यादव भंवर सिंह यादव जिला सचिव बनाए गए शैलेंद्र यादव राजेश यादव रतन सिंह पवार वीरेंद्र सिंह नरूका को को जिला शह सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई वहीं पर हिमांशु यादव यश यादव पंकज यादव प्रदीप यादव कुलदीप यादव बलवान यादव धर्मेंद्र यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए! जिला अध्यक्ष सुशील यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी अपनी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी लगन के साथ योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं उनके जीवन दर्शन श्री मनमाड भागवत गीता ज्ञान तथा सिद्धांत का आदर्श के प्रति राष्ट्रीय समाज में जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्थान और प्रगति के लिए कार्य करेंगे!



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments