महावीर इंटरनेशनल एपेक्स जयपुर के गोल्डन जुबली समारोह (सेल्यूट) में बीकानेर के सुमतिलाल बांठिया सम्मानित
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
8 जुलाई 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
*महावीर इंटरनेशनल एपेक्स जयपुर के गोल्डन जुबली समारोह (सेल्यूट) में बीकानेर के सुमतिलाल बांठिया सम्मानित*
बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स जयपुर की स्थापना की स्वर्ण जयंती पर दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह (सेल्यूट) बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में गत 5 व 6 जुलाई को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। गौरतलब है कि महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स द्वारा मान्यता प्राप्त तकरीबन 350 केन्द्र देश भर में विभिन्न सेवा कार्यों में संलग्न हैं और ऐसे केन्द्र जिनकी स्थापना के 25 साल पूरे हो चुके हैं उन केंद्रों के संस्थापक सदस्यों को गोल्डन जुबली समारोह में एपेक्स द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर केन्द्र के सुमतिलाल बांठिया जो बीकानेर केंद्र के संस्थापक सदस्य हैं और चार वर्षों तक केंद्र के सचिव व चार वर्षों तक केन्द्र के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बाठिया वर्ष 2010 से 2012 तक एपेक्स के सचिव, वर्ष 2004 से 2017 तक एपेक्स गवर्निंग कौंसिल के सदस्य रह चुके हैं। उनके अतिरिक्त कार्यक्रम में वीर बच्छराज कोठारी एडवोकेट जो 4 वर्ष तक केंद्र के अध्यक्ष रह चुके हैं को संस्थापक सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया।
*नोखा केंद्र के संस्थापक सदस्य भी सम्मानित*
नोखा केंद्र के संस्थापक सदस्यों के रूप में डॉ. सुन्दरलाल सुराणा, किसनलाल कांकरिया, डॉ. एमपी तिवाड़ी व सुरेन्द्र कुमार हीरावत का सम्मान किया गया तथा नोखा केंद्र के स्थायी सेवा प्रोजेक्ट फीजियोथेरेपी व चिकित्सा सेवा के लिए भी सम्मानित किया गया। नोखा केंद्र उपाध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि प्रथम दिवस आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के विभिन्न केन्द्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दी गई जिसमें नोखा केंद्र ने भी आकर्षक प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। इस संध्याकालीन कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध वूमेनाइज्ड बैंड ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा।
0 Comments
write views