तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
8 जुलाई 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
संगीतकार मदन मोहन की जयंती पर कार्यक्रम सुकून 14 जुलाई को
बीकानेर। संगीतकार मदन मोहन की जयंती पर उनके संगीत से सजे फिल्मी नगमे फिल्मी गजल का कार्यक्रम सुकून का आयोजन 14जुलाई 2025टाउन हॉल में शाम 6 बजे अयोजित होगा।
जिसमें संस्था के चुनिंदा सलेक्ट गायक ही प्रस्तुति देंगे ।
कार्यक्रम में पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ का संकल्प लिया जाएगा।
उपस्थित श्रोताओं ,गायकों द्वारा योजना में विधिवत अतिथि नहीं होंगे।
उपस्थित गुनी जन श्रोता ही अतिथि होंगे ।अयोजक विधिवत अमानत अली कोहरी , सहयोगी विवेक नंद आर्य ,अध्यक्ष इकरामुदीन कोहरी के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पेड लगाओ ,पेड बचाओ ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,पशु -पक्षियों की सेवा करना हमेशा की तरह रहेगा। संस्थान अपने आत्मिक शुकून के बारे में अपने लिए और गुनी श्रोतों के लिए संगीत आयोजन के लिए वह धन्यवाद 🇮🇳जय हिंद🙏
0 Comments
write views