Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

https://khabaronme.wordpress.com/breaking

सेवा के क्षेत्र में बीकानेर सिंधी समाज के बढ़ते कदम आज संत कंवरराम जन्मोत्सव के अवसर भारतीय सिंधु सभा ने सेवा प्रकल्प का लोकार्पण किया



https://bahubhashi.blogspot.com/2025/04/blog-post_62.html?m=1 

खबरों में बीकानेर 

सेवा के क्षेत्र में बीकानेर सिंधी समाज के बढ़ते कदम आज संत कंवरराम जन्मोत्सव के अवसर भारतीय सिंधु सभा ने सेवा प्रकल्प का लोकार्पण किया

- मोहन थानवी 











https://bahubhashi.blogspot.com/2025/04/blog-post_62.html?m=1

सेवा के क्षेत्र में बीकानेर सिंधी समाज के बढ़ते कदम आज संत कंवरराम जन्मोत्सव के अवसर भारतीय सिंधु सभा ने सेवा प्रकल्प का लोकार्पण किया

- मोहन थानवी 

सिंधी समाज बीकानेर 13.04.2025
 
सिंधी समाज बीकानेर में अपने आगमन के साथ ही अपने पांव जमाने के साथ-साथ सेवा कार्यों में जुटा रहा है। लगभग 80 वर्ष पूर्व बीकानेर में सिंधी समाज के कुछ परिवार यहां आए और थोड़े ही समय में परमार्थी के रूप में स्थापित भी हुए। ऐसा उनके परिश्रम और सेवा भाव के कारण हुआ । यह जज्बा आज भी युवा पीढ़ी में कायम है। बीकानेर में अपने आरंभिक काल लगभग 8 दशक पूर्व से ही सिंधी समाज सेवाभावी महानुभावों ने विभिन्न सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखा जिनमें नेत्र चिकित्सा के कार्य न केवल बीकानेर में वरन पूरे संभाग में ख्याति प्राप्त हुए। एक ओर जहां माधव दास जी आहूजा ने शाखा लगाकर युवा पीढ़ी को सेवा कार्यों की ओर प्रवृत किया वहीं दूसरी ओर आदरणीय जयसिंघानी जी ने रथखाना में एक भवन समाज सेवा के लिए तैयार करवाया और उस भवन में नेत्र चिकित्सा के कितने ही शिविर आयोजित होते रहे । इसी प्रकार जन प्रतिनिधि कांता खतूरिया जी के किए सेवा कार्यों को बीकानेर कभी भुला नहीं पाएगा। अमर लाल मंदिर ट्रस्ट रथ खाना और संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबी तलाई के साथ-साथ सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने समय-समय पर जन सेवा के विभिन्न कार्यों को संपन्न किया है। इनमें अपने समय के ट्रस्ट अध्यक्ष आत्माराम आहूजा व तेज प्रकाश सदारंगानी प्रमुख हैं। फिर हीरालाल जी रिझवानी के नेतृत्व में सभी सिंधी समाज के गणमान्यों ने कोरोना काल में बीकानेर के वृहद क्षेत्रों में बहुत से परिवारों तक भोजन सेवा का लाभ पहुंचाया। इसी प्रकार धोबी तलाई में तेज प्रकाश सदारंगानी और उनकी टीम के कार्य सिंधी समाज ही नहीं बल्कि पूरा बीकानेर भुला नहीं पाया है । इसी कड़ी में परदेसियों की बगेची में विभिन्न जनोपयोगी संसाधन शोकाकुल परिवारों के लिए उपलब्ध करवाए। यह सिलसिला अनवरत जारी है और इसी कड़ी में भारतीय सिंधु सभा बीकानेर इकाई ने भी अपने सेवा कार्यों को आगे बढ़ते हुए सेवा प्रकल्प की स्थापना की है। 

भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर द्वारा एक नये प्रकल्प का शुभारंम्भ भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद बीकानेर के नाम से संत कंवरराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज दिनांक 13.04.2025 रविवार को सुदर्शना नगर पवनपुरी स्थित झूलेलाल मंदिर में किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग संरक्षक श्याम सुन्दर आहुजा ने की। मुख्य अतिथि सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के कमलेश सत्याणी व विशिष्ट अतिथि भारती गुवालानी, विजय ऐलानी, दौलत प्रेमजानी रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन अध्यक्ष, मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
हासानंद मंगवानी व पवन खत्री ने इस अवसर पर संत कंवरराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि संत कंवरराम ने अपना सम्पूर्ण जीवन दूसरों की भलाई व परोपकार के लिये अर्पित कर दिया। संत के जीवन से प्रेरणा लेकर इस परिषद की निर्माण किया गया है।  
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि इस प्रकल्प के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणो को उनकी आवश्यकता अनुसार आपातकालीन उपयोग हेतू निःशुल्क दिया जायेगा जिसे उपयोग के पश्चात परिषद को वापस जमा करवाने का प्रावधान रहेगा जिससे इन उपकरणों का लाभ समाज के अधिकाधिक जनों को प्राप्त हो सके। परिषद के अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर मुक्ता प्रसाद, पवनपुरी, धोबी तलाई आदि क्षेत्रों के कार्यकताओं को जिम्मेदारियां सौपी गयी।
भरत गुवालानी, प्रेम मामनानी, राजकुमार वलीरमाणी, श्याम वाधवानी, घनश्याम सदारंगानी, दिलीप मनसुखानी द्वारा संत कंवरराम की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया। गणेश सदारंगानी, पूर्व पार्षद जामनलाल गजरा, तेजप्रकाश वलीरमाणी, विवेक आहुजा, मुरली टालानी, विजय घिरानी, राजेश केशवानी, महेश केशवानी व मनीष केशवानी लालचंद रामचंदानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अनिल डेम्बला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

🚩🚩 *भारतीय सिन्धु सभा* 🚩🚩      
                 *बीकानेर*

                   प्रातः स्मरणीय संत कँवर राम की पावन जयंती के अवसर पर आज सिंधु सभा की स्थानीय इकाई के अंतर्गत जिस नये प्रकल्प "भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद " का लोकार्पण किया गया उसमे विभिन्न दायित्व निम्न प्रकार रहेंगे :-

*अध्यक्ष - विजय ऐलानी* 
*महामंत्री- किशन सदारंगानी*
 *कोषाध्यक्ष -अनिल डेम्बला*
*संगठन मंत्री-टीकम पारवानी* 

*श्याम आहूजा*
    *संरक्षक*
*भारतीय सिन्धु सभा*
    *बीकानेर संभाग* 
*मोब: 92514-01100*


🚩🚩 *भारतीय सिन्धु सभा* 🚩🚩      
               *बीकानेर*

           आज लोकार्पित हुए प्रकल्प *भारतीय सिन्धु सभा सेवा परिषद बीकानेर* मे आर्थिक सहभागिता कर सहयोग करने वाले न्यासी सदस्यों की सूची इस प्रकार है :
     *नाम* *राशि*
श्रीमती भारती ग्वाला. 5000
  " कान्ता हेमनानी 5000
श्री मुकेश सत्यानी 21000
" कमलेश सत्यानी 5000
" किशन सत्यानी 5000
" विजय ऐलानी 5000
" दौलत प्रेमज्यानी 5000
" मुरलीधर टालानी 5100
" विजय धिरानी 5100
" श्याम आहूजा 5000
" किशन सदारंगानी 5000
" अनिल डेम्बला 5000
" हासानन्द मंघवानी 5000
" टीकम पारवानी 5000
" दिलीप मनसुखानी 5000
" तेज प्रकाश वली. 5000
" पवन खत्री 5000
" गणेश सदारंगानी 5000

भारतीय सिंधु सभा की बीकानेर इकाई सभी महानुभवों की इस सेवा यज्ञ मे दी गईं आहुति के लिए ह्रदय तल से आभार व्यक्त करती है... 🌹🌹🙏🙏

   *श्याम आहूजा*
   *संभाग संरक्षक*
*भारतीय सिन्धु सभा*
        *बीकानेर*

Post a Comment

0 Comments