खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
अवकाश के दिन चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव अंबरीश कुमार करेंगे पीबीएम का निरीक्षण
बीकानेर 14 अप्रैल 2025 सोमवार
बीकानेर में स्वास्थ्य सेवा कार्यों में सेवाएं देने वाले कार्मिकों में अंबेडकर जयंती पर भी कथित रूप से राज के कार्य हावी होने के कारण रोष व्याप्त हो रहा है। विशेष रूप से दलित समाज के कर्मियों एवं संपूर्ण दलित समाज में रोष है। इस रोष का प्रमुख कारण चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव अंबरीश कुमार का रूटीन के कार्यों में विशेष रूप से आज का दिन चुनना शामिल बताया जा रहा है। हालांकि वे पीबीएम अस्पताल की एक बड़ी शिकायत के सिलसिले में बीकानेर आ रहे हैं किंतु स्वास्थ्य कर्मी यह तर्क दे रहे हैं कि शिकायत के जांच के कार्य एक दिन पहले अथवा एक दिन बाद में भी किए जा सकते थे। अब जिन स्वास्थ्य कर्मियों को आंबेडकर दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना था वो इससे वंचित रह जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों
पीबीएम के शिशु चिकित्सालय में कथित रूप से मरीजों की निजी लैब से जांचें कराने संबंधित आरोप प्रकरण को लेकर शासन सचिव आज एचओडी सहित संबंधित स्टाफ से रूबरू हो सकते हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत वे सुबह 11 बजे सभी एचओडी और सरकारी योजनाओं के नोडल अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि उससे पहले वे पीबीएम हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे। उनके कार्यक्रम में नई मेडिसिन विंग और बच्चा अस्पताल जाना भी शामिल बताया जा रहा है । इसीके चलते संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को आंबेडकर जयंती पर अवकाश के बावजूद हाजिर रहने का फरमान बताया जा रहा है ताकि पीबीएम हॉस्पिटल सचिव के निरीक्षण किए जाने तक सामान्य दिनों की भांति खुला रखा जा सके। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को आदेश भी जारी किया है। आदेश के तहत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को यूनिफार्म में रहते हुए अपने मोबाइल ऑन रखने और सुबह आठ बजे पीबीएम पहुंचने को कहा गया है ।
ये है प्रकरण
चिकित्सा सचिव तक पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कतिपय शिकायतें पहुंची है। इसके अलावा विधायक जेठानंद ने भी उन्हें हालात बताए। प्रकारांत में तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पीके सैनी के इस्तीफा देने के बाद डॉ. सुरेंद्र वर्मा अधीक्षक बनाए गए । शासन सचिव ने डॉ वर्मा से शिशु चिकित्सालय की शिकायत संबंधित घटना, सिटी एमआरआई मशीन, डेयरी बूथ आवंटन में अनियमितता आदि आरोपों से जुड़ी तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मंगवाई थी।
0 Comments
write views