खबरों में बीकानेर
सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा के 53 वें उर्स पर दरगाह कमेटी ने चादर चढ़ाई ,
कव्वालियों की महफ़िल सजेगी

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा के 53 वें उर्स पर दरगाह कमेटी ने चादर चढ़ाई ,
कव्वालियों की महफ़िल सजेगी
बीकानेर। बीकानेर शहर में कोटगेट के अन्दर स्थित हाजी सैय्यद बलवान शाह पीर बाबा की दरगाह पर सालाना 53 वें उर्स मौके पर कल शुक्रवार की देर शाम को कव्वालियों की महफ़िल सजेगी। उसी के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन हो जायेगा। दरगाह के गद्दानशीन सलीम शाह बाबा ने गुरुवार को बताया कि सालाना तीन दिवसीय उर्स बुधवार 16 अप्रैल को शुरू हुआ था पहले दिन जायरिनों ने सवा लाख दुरूदे पाक का प्रोग्राम रखा, दूसरे दिन आज 17 अप्रैल गुरुवार को दरगाह कमेटी व जायरिनों की तरफ से बाबा की दरगाह चादरें चढ़ाई गई, तीसरे दिन 18 अप्रैल शुक्रवार की देर शाम बाहर से आये कवाल पार्टी के द्वारा बाबा की शान में कव्वालियां पेश की जायेगी ।
इस उर्स में सर्वसमाज के लोग हमेशा की तरह इस बार भी बढ़ चढ़कर शिरकत कर रहे हैं । इस अवसर पर दरगाह कमेटी से जुड़े मुनीयाद अली शाह,बरकत अली शाह, रफीक शाह,हसन शाह,आदम शाह, आदिल शाह, लियाकत अली शाह, शाकिर हुसैन चौपदार, सदर अफरीदी पठान,आरिफ, बाबू, गुलाम अली एवं नियाज़ शाह सहित अन्य लोगों ने व्यवस्थाओं को सम्भाला।
0 Comments
write views