Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : जनसुनवाई से समस्याओं का नहीं होता निदान




खबरों में बीकानेर 

बीकानेर : जनसुनवाई से समस्याओं का नहीं होता निदान












https://khabaronme.wordpress.com/breaking


जनसुनवाई से समस्याओं का नहीं होता निदान

जिला प्रशासन द्वारा हर माह जनसुनवाई की जाती है लेकिन व्यक्तिगत कार्य तो छोड़ो आम नागरिक की समस्याओं का समाधान भी नहीं होता, केवल औपचारिकता भर निभाई जा रही है । रानी बाजार चौराहे पर टूटी सड़क, बने हुए गढढे व सीवर चेम्बर की समस्या आज की नहीं है, बल्कि 8 माह से अधिक समय हो गया है । मानसून के बाद सड़को की मरम्मत होने के समाचार आए लेकिन इस रोड के गढढे वैसे ही पड़े है । 20 फरवरी को रानी बाजार मोहल्ला समिति की ओर से इस समस्या से रूबरू करवाया गया तब कहा गया कि एस्टिेमेट बन गया है व जल्द ही कार्य हो जाएगा । दो माह बाद भी आज की जनसुनवाई में आवेदन लगाया, तीन घंटे के इंतजार के बाद भी नंबर ना आने के कारण आवेदन छोड़कर ही आना पड़ा । यदि बजट की समस्या है तो निगम के पास जो संसाधन है उनसे तत्काल कुछ समस्या कम हो सकती है लेकिन निगम प्रशासन बजट व एस्टिमेट में ही उलझा है । यदि जेसीबी मशीन से चौराहे पर जमा मलबे को समतल करके रोलर चलवा दे तो आधी समस्या तो दूर हो ही जाती है व सीवर चेम्बर को ठीक करने में भी किसी बजट की आवश्यकता महसूस नहीं होती । इसी प्रकार दो माह पूर्व डाक बंगले के पीछे व हनुमान गली के सीवर चेम्बर के ढक्कन लगवाने व सुधरवाने हेतु भी आवेदन किया लेकिन दोनो समस्या दो माह बार भी जस की तस है । - आर के शर्मा

Post a Comment

0 Comments