Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सनातन बचेगा तो राष्ट्र बचेगा - साध्वी अनादि राजा दाहरसेन जयंती पर इल्मस सदस्यों ने गाए देशभक्ति गीत




-



-सनातन बचेगा तो राष्ट्र बचेगा - साध्वी अनादि

राजा दाहरसेन जयंती पर इल्मस सदस्यों ने गाए देशभक्ति गीत





*खबरों में बीकानेर*



-अजमेर ।


अजमेर स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर में आज आयोजित दाहर सेन जयंती पर साध्वी अनादि सरस्वती ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन बचेगा तो राष्ट्र बचेगा । हमारा अखंड भारत सनातन धर्म से ही बचा था । ये जब कमजोर हुआ तो अखंड भारत खंडित भारत में बदल गया ।

-राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी ने कहा कि मुगल शासक मीर कासिम से लड़ते हुए अंतिम हिन्दू सम्राट, प्रहरी सिंधुपति दाहरसेन ने न केवल अपनी जान दे दी बल्कि रानी लाडीबाई , उनके बच्चों सूर्यकुमारी, परमाल और जयकुमार सहित पूरे परिवार ने भी जान देकर इतिहास में नाम अमर कर लिया । 






-कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा (पूर्व न्यायाधीश) ने बताया कि आज दाहरसेन स्मारक पर सनातन धर्म धर्म रक्षा संघ (अजयमेरु ) राजस्थान , इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी , सिंधु सत्कार समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम रखा गया जिसमें कुंजबिहारी, ऊषा मित्तल, रश्मि मिश्रा, ज्योति खोरवाल , श्याम पारीक, आलोक वर्मा सदस्यों ने राष्ट्र भक्ति के गीत गाकर देश प्रेम और मानव एकता का संदेश दिया ।


-तरुण वर्मा अमर सिंह राठौड़, डॉ रामनिवास शर्मा ने उद्बोधन में हिंदू धर्म को सजग तथा एक होने का संदेश दिया। अंत में राष्ट्रीय अखंड भारत और सिंधु पति शासक दाहर सेन को सभी सदस्यों ने भगवा शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर नमन किया ।



कार्यक्रम में मोहन चेलानी, राजेश आनंद , देवेंद्र त्रिपाठी , इंजीनियर अशोक शर्मा , डॉ कुलदीप शर्मा, चन्दर बालानी, गिरीश आसनानी, बृजेश गौड़, इंदर सिंह पवार, रामसिंह उदावत , छायांशी उदावत, ज्योति पोसवाल , एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, नयन आनंद, अभिषेक जोशी , अमोघ शर्मा, डॉ रश्मि शर्मा, श्रीमती गायत्री शर्मा , तपस्वी शाहिद सर के अनेक कनमणि लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments