Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो बीकानेर : घरों में घुसे बंदर, एक्सरे गली में अफरातफरी






-





- वीडियो बीकानेर : घरों में घुसे बंदर, एक्सरे गली में अफरातफरी 




*खबरों में बीकानेर*






-






-वीडियो बीकानेर : घरों में घुसे बंदर, एक्सरे गली में अफरातफरी 

-बीकानेर
बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे जब बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे और कुछ लोगों की आवाआ ही भी कार्यवश बढ़ गई थी तभी एक्स-रे गली में कुछ बंदर जो संख्या में कम से कम चार पांच थे वह उधम मचाते आ पहुंचे। 

अंबेडकर सर्किल के पास गली से लेकर एक्स-रे स्ट्रीट में घरों-दवा-दुकानों के बाहर से होते हुए उन्होंने लंबी गली को पार किया। इस बीच उन्हें जो मकान खुले दिखाई दिए वह उन मकानों के आंगन तक जा पहुंचे। चारदीवारी और दरवाजे से उचक कर बालकनी और छतों पर भी जाकर अवलोकन किया। 

बंदरों की इस उद्यम को देखकर बच्चों ने हैरानी जताई तो वहीं एकबारगी मची अफरातफरी के बीच नुकसान की आशंका से मोहल्लेवासी सतर्क हो गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments