Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

मुख्यमंत्री द्वारा पीएचसी मूलवास के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सीएमएचओ ने लिया तैयारियो का जायजा बागड़ी जिला अस्पताल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भी किया निरीक्षण






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



मुख्यमंत्री द्वारा पीएचसी मूलवास के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले सीएमएचओ ने लिया तैयारियो का जायजा

बागड़ी जिला अस्पताल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भी किया निरीक्षण

बीकानेर, 8 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा नोखा में संत दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मूलवास के उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने आयोजन स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया। भामाशाह नरसी कुलरिया, भंवर कुलरिया तथा पूनम कुलरिया एवं तथा अस्पताल प्रभारी डॉ लेखराम के साथ अस्पताल के बाहरी व आंतरिक निर्माण कार्यों सहित सभी व्यवस्थाओं को देखा। उद्घाटन कार्यक्रम आयोजन हेतु सभा स्थल तथा अन्य तैयारियां को परखा। अस्पताल में उपलब्ध बैड, उपकरणों, मशीनों, दवाओं व संसाधनों तथा कक्षवार व्यवस्था को भी देखा और आवश्यकता अनुसार निर्देश दिए। 
डॉ गुप्ता ने बागड़ी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक डॉ सुनील बोथरा के साथ अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का जायजा लेते हुए भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। पूर्व में जिला कलेक्टर तथा संभागीय आयुक्त के भ्रमण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था में कमी पाई गई थी, इसके सुधार के लिए आरएमआरएस के माध्यम से बढ़े हुए बजट से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अस्पताल में पड़े अनुपयोगी सामान का सीएमएचओ कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी इकरार हुसैन से सलाह कर नीलामी द्वारा जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उपलब्ध उपकरणों, मशीनों का शत प्रतिशत उपयोग कर आमजन को लाभ देने के निर्देश डॉ गुप्ता ने दिए। स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ होने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रसव केस रैफर करने को लेकर सीएमएचओ ने खासी नाराजगी जताई और इस गलत प्रणाली को को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण कर छात्राओं को उपलब्ध सेवाओं के साथ शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments