Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : 303 किलो मिर्च पाउडर किया सीज, 190 किलो करवाया नष्ट



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर : 303 किलो मिर्च पाउडर किया सीज, 190 किलो करवाया नष्ट
*“शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“*

बीकानेर, 8 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डाक्टर राजेश गुप्ता के निर्देशो पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा गंगाशहर में कार्रवाई की गई। डा गुप्ता ने बताया कि उक्त कारवाई मैसर्स ओसवाल मसाला यूनिट पर अमानक होने का शक होने पर लाल मिर्च पाउडर के 3 नमूने लिए गए तथा 9 प्लास्टिक के कट्टो मैं लगभग 303 किलो लाल मिर्च पाउडर को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 4 प्लास्टिक के कट्टो में पुरानी भीगी हुई बदबुदार लगभग 190 किलो मिर्ची को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments