2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
ब्यास के लिए वाया बीकानेर चलेगी जोधपुर-ब्यास-जोधपुर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप)
*अजमेर-ब्यास-अजमेर (02 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास- जोधपुर (01 ट्रिप) सत्संग स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन*
रेलवे द्वारा ब्यास में आयोजित सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-ब्यास- अजमेर (02 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास- जोधपुर (01 ट्रिप) सत्संग स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
*1. अजमेर-ब्यास- अजमेर सत्संग स्पेशल (02 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09641, अजमेर-ब्यास स्पेशल रेल सेवा दिनांक 09.05.24 व 23.05.24 को अजमेर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09642, ब्यास-अजमेर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 12.05.24 व 26.05.24 को ब्यास से 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें होगें।
*2. जोधपुर-ब्यास-जोधपुर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप)*
गाड़ी संख्या 04833, जोधपुर-ब्यास सत्संग स्पेशल जोधपुर से दिनांक 16.05.24 को 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.10 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834, ब्यास- जोधपुर सत्संग स्पेशल ब्यास से दिनांक 19.05.24 को 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें होगें।
0 Comments
write views