Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो राजस्थान : जो लुटा वो ही लुटेरा...! लूट का आरोप लगाने वाला खुद ही निकला आरोपी




2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































हमने मतदान कर दिया। आप भी मतदान अवश्य करें।
🌹

राजस्थान : जो लुटा वो ही लुटेरा...! 
लूट का आरोप लगाने वाला खुद ही निकला आरोपी




अजमेर...

अजमेर की गेगल थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई

लूट का आरोप लगाने वाला खुद ही निकला आरोपी

पुलिस ने 24 घंटे में किया वारदात का खुलासा

परिवादी व उसकी महिला मित्र को किया गिरफ्तार 

लूट की संपूर्ण राशि की बरामद

पीड़ित ने लूट की बनाई थी झूठी कहानी 

9 लाख 71 हजार 900 रुपए की लूट होने की कही थी बात

जिला स्पेशल टीम के सहयोग से एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने किया खुलासा

जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल आशीष गहलोत व देवेंद्र सिंह का रहा विशेष योगदान 

आरोपी अर्जुन सिंह ने कर्ज के चलते अपनी महिला मित्र शारदा देवी के साथ मिलकर रची थी लूट की झूठी कहानी।

 02.05.2024

 लूट का आरोप लगाने वाला खुद ही निकला आरोपी 24 घंटे में जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना गेगल ने किया सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश नेशनल हाईवे पर लूट की झूठी कहानी रचने वाला परिवादी व उसकी महिला मित्र को किया गिरफ्‌तार व लूट की सम्पूर्ण राशि बरामद

श्री देवेन्द्र कुमार विश्नाई पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन में जिला अजमेर में सम्पति संबंधी वारदातो की रोकथाम व त्वरित कार्यवाही कर इन पर अंकुश लगाने एंव अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण अजमेर के मार्गदर्शन व श्री रामचन्द्र चौधरी आरपीएस वृताधिकारी महोदय, वृत ग्रामीण अजमेर के निकटतम सुपरविजन पुलिस थाना गेगल की विशेष टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण दिनांक 01.05.2023 को परिवादी श्री अर्जुन सिंह पुत्र श्री रामपाल जाति रावत उम्र 48 साल निवासी कानाडी मौहल्ला, हाथीखेडा पुलिस थाना गंज जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि की "मै दिनांक 30.04.2024 को समय करीबन 3.30 बजे सेठजी श्री अरिंहत के फायसागर रोड अजमेर में स्थित गोदाम से मेरे टेम्पू नम्बर आर.जे.-01-जी.सी-8919 में लोहे के सरिये भरकर किशनगढ में फर्म किशन गोपाल-गोविन्दराम के गौदाम में खाली करने के लिये किशनगढ गया। जंहा फर्म किशनगढ में लोहे के सरिये (माल) उतार दिया उसके बाद फर्म के मालिक में से श्री सर्वेश्वर अग्रवाल निवासी किशनगढ ने मुझे एक लाल कलर की थैली में 9,71,900/- रूपये दिये तथा कहा की यह रूपये ले जाकर अरिहंत जी जैन को दे देना तब मैने रूपयो की उक्त थेली को मेरी ड्राईवर सीट के पास रखकर किशनगढ से समय करीबन 6.35 पी.एम पर रवाना होकर समय करीबन 7.22 पी.एम पर एनएच 448 गगवाना पुलिया से थोडा आगे पहुचा इतने में मेरे पीछे से एक सफेद कलर की ईको वैन आयी, जिसने मेरे को हाथ का ईशारा देते हुये रूकवाया तो मैने सोचा की फाईनेंस वाले हो सकते है, फाईनेंस वाले मानते हुये मैने टेम्पू को रोका तभी वैन से 04 व्यक्ति उतरे जिनमे से एक व्यक्ति ईको वेन के पास में खडा रहा तथा तीन व्यक्ति मेरे पास आये, जिनमे से एक व्यक्ति ने आते ही मेरे टेम्पू के आगे शीशे पर तारबंधे हुये डण्डे की मारी तथा दो अन्य व्यक्ति मेरे टेम्पू की दोनो साईड की फाटक खोली ओर मेरे से रूपयो की थैली जबरन उठाने लगे तब मैने उनका विरोध किया तो बांये तरफ खडे व्यक्ति ने मेरे सीने पर मुक्का मारा तथा मेरे दाहिने तरफ खडे व्यक्ति ने मेरी आंखो में लाल मिर्च का पाउडर फेंककर मेरे से जबरन लाल कलर की कागज की थेली में रखे 9,71,900/- रूपये व मेरा एक की-पेड मोबाईल छीन कर उक्त व्यक्ति ईको वैन में बेठकर भाग गये। मेरे छीन कर ले गये जिसके मोबाईल नम्बर 8890124826 है। फिर मैने उक्त घटना के बारे में मेरे दुसरे कि-पेड मोबाईल से सेठ जी अरिहंत जैन को फोन करके बताया। जिन्होने पुलिस को फोन किया तथा कुछ देर बाद मेरे सेठ जी अरिहंत जैन व पुलिस मौके पर आ गयी। उक्त व्यक्तियो की उम्र करीबन 25 से 30 साल की थी, उक्त लडके मेरे सामने आने पर मै उक्त व्यक्तियोको पहचान सकता हूँ। मुझे यह रूपये मेरे सेठ अरिहंत जैन को देने थे। रिपोर्ट करता हुँ कानूनी कार्यवाही की जावे। आदि पर अभियोग संख्या 91/2024 धारा 394, 34 भा.द.स. मे दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।

घटना का खुलासा- दौराने अनुसंधान प्रकरण के घटनाक्रम कि गंभीरता को देखते हुये थाने पर प्राप्त सूचना पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते अजमेर रेंज में नाकाबंदी करवायी गयी। थाना हाजा से अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश हेतु थाना स्तर व जिला स्तर पर टीमे गठित कर हर सम्भावित स्थानो पर भिजवायी गयी। गठित टीम द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुल्जिमानों का डाटाबेस तैयार कर सभी से पूछताछ की गई। टीम द्वारा वारदात के घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवादी के अजमेर से आने से किशनगढ जाकर माल देकर रूपये लेकर आने तक सभी जगहों पर लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परिवादी के वाहन लोडिंग टेम्पो के किशनगढ से अजमेर की तरफ टोल प्लाजा पार करते समय टेम्पों के आगे पीछे वाले सभी वाहनों के बारे मे व घटना में बताई गई इको वैन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनसे पूछताछ की गई। परिवादी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि तो प्रथम दृष्टया ही परिवादी कि भूमिका संदिग्ध होना पायी गयी, जिस पर परिवादी को हमराह लेकर परिवादी के बताये अनुसार स्थानो पर त्वरित मौका मुआयना किया गया। परिवादी द्वारा मिर्ची डालने वाली बात से लेकर इको वैन वाली सारी बातों पर गम्भीरता से पूछताछ की गई, तो मामला संदिग्ध पाये जाने पर परिवादी से सख्ती से पूछताछ की गई तो परिवादी द्वारा ही गबन करना स्वीकार किया गया। परिवादी द्वारा अपनी बच्ची की शादी व वाहन लोन की किश्तो के कर्जे में डूबने से परिवादी अर्जुन सिंह जो किशनगढ से माल भुगतान की रकम लाया था उस रकम को बदनियति पूर्वक रास्ते में योजनाबद्ध तरीके से अपनी महिला मित्र शारदा देवी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई। जिस पर महिला शारदा देवी ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ मोटरसाईकिल पर अजमेर से रवाना होकर घूघरा में एक दुकान से मिर्च पाउडर लिया और अपने मित्र अर्जुन सिंह से बात कर गगवाना पुलिया पर आकर उससे रूपयों की थैली लेकर अपने घर जाकर अपने पास में रख लिये। परिवादी अर्जुन सिंह ने अपनी महिला मित्र द्वारा लाए मिर्च पाउडर को टेम्पो में बिखेर दिया और अपने टेम्पों के शीशे को अपने टेम्पों में पडे लोहे की रॉड से फोड दिया और उसके बाद लूट की झूठी कहानी बनाई थी। सम्पूर्ण घटनाकम झूठा पाया जाने पर परिवादी श्री अर्जुनसिह व उसकी महिला मित्र शारदा देवी को बाद अनुसंधान अपराध धारा 420,407,120बी भादस. में गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम अर्जुन सिंह से प्रकरण में आरोपिया श्रीमति शारदा से गबन की राशि 9,71,900/- रूपये बरामदगी की गयी। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

1. श्री अर्जुन सिंह पुत्र श्री रामपाल जाति रावत उम्र 48 साल निवासी कानाडी मौहल्ला, हाथीखेडा पुलिस थाना गंज जिला अजमेर 2. श्रीमति शारदा देवी पत्नि श्री मनोहर सिंह उर्फ पप्पू जाति रावत उम्र 42 साल

निवासी होटल मानसिंह के पास, वैशालीनगर पुलिस थाना किश्यनगंज जिला अजमेर।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम का विवरण-

1. श्री भवानीसिंह उ.नि. / थानाधिकारी पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

2. श्री विश्रामलाल सउनि पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

3. श्री सोदान चौधरी हैड कानि 1593 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

4. श्री रिश्वेन्द्र सिंह कानि. 2159 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

5. श्री प्रेमचंद कानि. 2132 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

6. श्री नवल मीणा कानि 1618 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

7. श्रीमति कमला मकानि 2753 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

8. श्रीमति लक्ष्मी म.कानि. 2499 पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर

जिला स्पेशल टीम के सदस्य :-

1. श्री आशीष गहलोत हैड कानि 2042 जिला स्पेशल टीम अजमेर

2. श्री देवेन्द्र सिंह हैड कानि 11 जिला स्पेशल टीम अजमेर

3. श्री अभय सिंह कानि 2848 वृत्त किशनगढ शहर अजमेर

4. श्री राजाराम कानि 2075 पुलिस थाना किशनगढ अजमेर।

5. श्री मनोज सिंह कानि चालक 1772 जिला स्पेशल टीम अजमेर।

जिला साईबर टीम के सदस्य

1. श्री दुर्गेश सिंह सउनि साईबर सैल अजमेर

2. श्री आजाद कानि 1348 साईबर सैल अजमेर

3. श्री सुरेन्द्र रावत कानि 2841 साईबर सैल अजमेर 

Post a Comment

0 Comments