2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
पुलिस थाना क्लॉक टावर की वाहन चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, इन नंबरों वाली 19 मोटरसाईकिल बरामद
मन पुलिस अधीक्षक अजमेर देवेन्द्र कुमार आई.पी.एस के निर्देशन में चोरी, नकबजनी, लूट व सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू व शहर अजमेर मे वाहन चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने व अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व मुख्यालय अजमेर श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित व श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर श्री ओमप्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार पु०नि० पुलिस थाना क्लॉक टावर अजमेर के नेतृत्व में टीम का गठन कर शातिर वाहन चोर को गिरफतार कर उसके कब्जे से चुरायी गयी मोटरसाईकिले बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
नंबर सहित विवरण देखें
घटना का विवरणः- दिनांक 29.04.2024 को प्रार्थी मुकेश पुत्र छोटूलाल जाति रेगर उम्र 27 साल निवासी जेठाना हाल जवाहर की नाडी चन्द्रवरदाईनगर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 24.04.24 को अपने कार्य से मार्टिण्डल ब्रिज के पास एल०जी० शोरूम के सामने अपनी मोटरसाईकिल नम्बर आर०जे० 01 ई0एस0 5667 को खडी करके काम से गया था।
थोडी देर बाद आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। आदि पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान बयान परिवादी व गवाहान के लेखबद्ध किये गये।
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तथा सी०सी०टी०वी० फुटेज का गहनता से अवलोकन कर फुटेज में दिखे हुलिये के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश आरम्भ की गयी तथा सादा वस्त्रों में टीम बनाकर तलाश हेतू जगह-जगह लगाये गये। टीम द्वारा मुखबिर खास मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की ईतला पर शातिर वाहन चोर को चोरी गयी मोटरसाईकिल के साथ डिटेन किया गया व बाद पूछताछ आरोपी को प्रकरण में गिरफतार किया गया।
शातिर वाहन चोर उक्त चोरी गयी मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश में घूम रहा था, उससे पहले ही टीम द्वारा दबोच लिया गया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीकें व गहनता से अनुसंधान करने पर आरोपी द्वारा अजमेर शहर व जयपुर के कई स्थानों से और भी मोटरसाईकिलें चोरी करना कबूल किया जिस पर टीम द्वारा उक्त शातिर वाहन चोर के कब्जे से चोरी गयी कुल 19 मोटरसाईकिलें बरामद की गयी है।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. अनिल कुमार वर्मा पुत्र श्री छीतरमल जाति बलई उम्र 24 साल निवासी बलाईयों का मौहल्ला साकून पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर
कार्यवाही में सम्मिलित टीम का विवरण
पुलिस थाना क्लॉक टावरः-
1. श्री दिनेश कुमार चौधरी पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना क्लॉक टावर
2. श्री धर्मपाल सहायक उप निरीक्षक प्रभारी चौकी केसरगंज
3. श्री रतन सिह है०कानि० 152 (विशेष योगदान)
4. श्री भागचन्द है०कानि0 42
5. श्री विजेन्द्र कानि0 2290
6. श्री सुखराम सेवदा कानि0 2902 (विशेष योगदान)
7. श्री जितेन्द्र कानि0 750 आसूचना अधिकारी
8. श्री दीपक कानि0 2901 (विशेष योगदान)
9. श्री मुकेश कानि0 501
10. युगल किशोर कानि 1805
0 Comments
write views