Type Here to Get Search Results !

बीकानेर पुष्टिकर : पीसीसी 4 का आगाज,श्रीमद्भागवत कथा सुन झूमें श्रद्धालु



















बीकानेर पुष्टिकर : पीसीसी 4 का आगाज,

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ : कृष्ण -रूक्मणी विवाह प्रसंग सुन झूम उठे श्रोता

नत्थूसर गेट के अंदर स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में चल रही है कथा
उमड़ रहे भक्तगण, कल यानि गुरुवार को होगी पुर्णाहुति

बीकानेर। नत्थूसर गेट के अंदर स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में आज सातवें दिन भगवान कृष्ण और रूक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक अरुण कृष्ण व्यास के मुख से इस प्रसंग को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए और प्रभु भक्ति में लीन हो गए।


आयोजनकर्ता भानु प्रकाश व्यास बैंगलुरू वालों ने बताया कि कल यानि गुरुवार को कथा ज्ञानयज्ञ की पुर्णाहुति होगी और हवन में मंगलकामनाओं को लेकर आहुतियां दी जाएंगी। 


आज कथा में कौशल्या व्यास, विकास व्यास, शिवानी व्यास, अमित कुमार व्यास, शिवकुमार किराडू, झंवरलाल किराडुु, भवानीशंकर किराडू, मनुऋषि व्यास, कुंजलाल व्यास, रामजी व्यास, श्यामसुंदर व्यास, गोपाल व्यास, रामकुमार, श्याम सुंदर, राकेश, कार्तिक, ओमशंकर किराडू, आदित्य विक्रम किराडू, शुभम लाल, चंदू, नन्दू, भईया, बल्लभ, आसु आदि मौजूद रहे। आज के प्रसंग में मुख्य भूमिका विकास, शिवानी व्यास बैंगलुरू की रही ।

कल से होगा पीसीसी 4 का आगाज, 13 को फाइनल मुकाबला नाइट खेला जाएगा

 बीकानेर। नववर्ष 2024 के आगमन पर बीकानेर में श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद व पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में पुष्करणा चैलेंज कप 4 का आगाज कल स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में सुबह 10 बजे होने जा रहा है।

आयोजन समिति ने बताया की कल एक मैच खेला जाएगा। इस मैच के दौरान मुख्य अथिति के रूप में जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, केन्नु कल्ला, शिवानंद छंगाणी ( स्व: श्री बलदेव दत्त छंगाणी,
छंगाणी कुटीर परिवार), अशोक भादाणी (कोमांडो जीम) होंगे।

कल उद्घाटन मैच फलोदी मां लटियाल और सरदारशहर के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

पूरी प्रतियोगिता के दौरान पुष्करणा स्टेडियम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था बीकानेर के जाने माने साउंड सिस्टम सुरेंद्र साउंड द्वारा की जाएगी। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका वीरेंद्र चावला और उनकी टीम देखेगी। आयोजन कमेटी में राकेश देरासरी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जय किशन देरासरी, बलदेव देरासरी, विराट सागर व पुखराज भादाणी रहेंगे।

आयोजकों ने बताया की प्रतियोगिता के सभी मैच Pushkarna chhalange Cup नाम के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम के साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमेन व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब भी दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies