Type Here to Get Search Results !

पाक v/s सा.अ : चौका महाराज का, छक्का अकरम का...!! यह तो बनता ही नहीं था... अकरम ने बाबर को 'ब्लंडर' पर खूब सुनाया










**



**




*खबरों में बीकानेर*

पाक v/s सा.अ : चौका महाराज का, छक्का अकरम का...!! 
यह तो बनता ही नहीं था... अकरम ने बाबर को 'ब्लंडर' पर खूब सुनाया

बाबर आजम की कप्तानी इस वर्ल्ड कप में लगातार निशाने पर रही है. पाकिस्तानी कप्तान के कई फैसलों की पूर्व खिलाड़ियों ने खूब आलोचना की है. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जहां उसे सिर्फ 1 विकेट से हार मिली के बाद भी बाबर की गलती पर वसीम अकरम ने जमकर सुनाया है.


babar-azam-new
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम पर हुए मुकाबले में उसे एक विकेट से हार मिली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम ने इसके बाद बताया कि आखिर बाबर से कप्तानी में क्या गलती हो गई. उन्होंने कहा कि मोहम्मद नवाज को ओवर देना बहुत बड़ी गलती थी.

‘ए-स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को वह आखिरी (48वां) ओवर देना........ 



 





पाक v/s सा.अ : चौका महाराज का, छक्का अकरम का... 
यह तो बनता ही नहीं था... अकरम ने बाबर को 'ब्लंडर' पर खूब सुनाया

बाबर आजम की कप्तानी इस वर्ल्ड कप में लगातार निशाने पर रही है. पाकिस्तानी कप्तान के कई फैसलों की पूर्व खिलाड़ियों ने खूब आलोचना की है. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में जहां उसे सिर्फ 1 विकेट से हार मिली के बाद भी बाबर की गलती पर वसीम अकरम ने जमकर सुनाया है.


babar-azam-new
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम पर हुए मुकाबले में उसे एक विकेट से हार मिली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम ने इसके बाद बताया कि आखिर बाबर से कप्तानी में क्या गलती हो गई. उन्होंने कहा कि मोहम्मद नवाज को ओवर देना बहुत बड़ी गलती थी.

‘ए-स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को वह आखिरी (48वां) ओवर देना बहुत बड़ी गलती थी. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. अकरम ने कहा, ‘जब टीम हारती है तो उसकी आलोचना भी होती है. बाकी कप्तानी ठीक हुई. आपने अपने मेन गेंदबाजों के ओवर करवा दिए. लेकिन वहां नवाज को गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए थी. उनकी जगह लेग स्पिनर ओसामा मीर को ओवर देना चाहिए था. ओसामा के ओवर अभी बाकी थे. सवाल यह है कि दोनों में कौन गेंदबाजी बेहतर कर रहा था. ओसामा ने दो आउट भी किए हुए थे.’

पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में 270 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडिन मार्करम के 91 रन की मदद से 16 गेंद बाकी रहते 1 विकेट से जीत हासिल की. आखिर में केशव महाराज ने 7 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने नवाज की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies