Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार एवं संचालन दिवसों में परिवर्तन











**



**




*खबरों में बीकानेर*

*मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार एवं संचालन दिवसों में परिवर्तन*

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार एवं संचालन दिवसों में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा दिनांक 04.11.23 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट- मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा का संचालन अवधि में दिनांक 05.01.24 तक विस्तार किया जा रहा है साथ ही यह रेलसेवा मारवाड़ से दिनांक 04.11.23 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार के स्थान पर *प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार* को मारवाड जं. से 08.30 बजे रवाना होकर वापस 17.20 बजे मारवाड़ पहुॅचेगी। 

*नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय व ठहराव यथावत् रहेगे।*
 



Post a Comment

0 Comments