Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

यहां हुआ आओ शतरंज को जाने कार्यक्रम


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*
यहां हुआ आओ शतरंज को जाने कार्यक्रम 

*आओ शतरंज को जाने*
करणी नगर लालगढ़ स्थित स्वामी आर एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 1 जून 2023 को 4:30 बजे *आओ शतरंज को जाने* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीडा के चेयरमैन जैरी नैश, लोक अदालत के अध्यक्ष  महेश शर्मा,  अजीत वर्मा अध्यक्ष चैस इन स्कूल कमीशन नई दिल्ली, इंटरनेशनल चेस आरबीटर  एस एन हर्ष, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी, रामलाल स्वामी एवं श्रीमती बिंदु विश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में फीडा चैस इन एजुकेशन कमिशन के *चेयरमैन  जैरी नैश* ने मुख्य वक्ता के रूप में दर्शकों का ज्ञान वर्धन किया। अपना जीवन पेशे से एक शिक्षक के रूप में प्रारंभ करने वाले नेशनल एजुकेशन के कंसलटेंट जैरी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं दर्शकों को शतरंज के महत्व से परिचित करवाया। एकाग्रता में वृद्धि करने तथा सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रभाव से ग्रस्त युवा वर्ग की मदद शतरंज किस प्रकार से कर सकता है इस पर भी प्रकाश डाला। भय से मुक्ति तथा व्यक्तित्व विकास में शतरंज अत्यंत उपयोगी है । जीत और हार से अधिक आवश्यक है किसी खेल में भाग लेना और स्वयं के ऊपर विश्वास करना। समस्त खिलाड़ी और दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम में अत्यंत गंभीरता से  नैश के संबोधन को सुना। विद्यार्थियों ने शतरंज से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं को उपस्थित विद्वानों के समक्ष रखा तथा उनके समाधान प्राप्त किए।  महेश शर्मा ने भी अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए तथा उन्हें प्रेरित किया कि निश्चित रूप से उन्हें शतरंज के खेल को सीखना चाहिए इससे धैर्य में वृद्धि तथा स्मरण शक्ति का विकास होता है।  अजीत वर्मा तथा श्री एस एन हर्ष ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय परिवार की ओर से  सुभाष स्वामी ने आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वह विद्यार्थियों में शतरंज के प्रति रुचि उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे तथा उन्हें सदैव प्रोत्साहित करेंगे। यह संवाद प्रेषक 
रविंद्र भटनागर








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments