Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सीए दिवस पर गौ भक्ति धर्म हमारा सबको जोड़ो गौ सेवा से









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


सीए दिवस पर गौ भक्ति धर्म हमारा सबको जोड़ो गौ सेवा से
       
     ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया कि गौमाता कि सेवा करने से बड़े से बड़ा कष्ट दूर हो जाता है। इसी उद्धेश्य से आज दिनांक 23 जून 2023 को मुरली मनोहर गौशाला में दि इंस्ट्ीट्यूट आॅफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस आॅफ इण्डिया की बीकानेर बा्रंच की ओर से सीए दिवस पर सीए सदस्यों एवं विघार्थियों ने हरा चारा व गुड़ खिलाकर इस पुण्य कार्य किया गया। हिन्दु मान्यता के अनुसार गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गौदान पंच महादानों से भी महत्वपूर्ण बताया गया है।  


      इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सीए प्रकाश छींपा व अन्य सीए सदस्यों व सीए विद्यार्थियों ने गौसेवा करके आनन्दित महसूस किया तथा आगे भी इसी तरह गौसेवा करते रहेगें। सभी ने प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने का भी दृढ निश्चय किया जिससे गायें ये खाकर बीमार न पडे़।

Post a Comment

0 Comments