Type Here to Get Search Results !

भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी व अभिषेक



*खबरों में...*🌐




🖍️



  • धर्मसभा 
  • - भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी व अभिषेक

  • भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी व अभिषेक
  • साध्वी वृंद का मंगल प्रवेश 19 को
  • ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व पर ध्वजारोहण आज

-




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...








-


भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी व अभिषेक


  1. भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी व अभिषेक
  2. साध्वी वृंद का मंगल प्रवेश 19 को
  3. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व पर ध्वजारोहण आज

बीकानेर, 17 फरवरी। सार्दुल गंज में रोटरी क्लब के सामने स्थित श्री बाबा रामदेव गार्डन में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को कृष्ण जन्म की झांकी, भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण से का अभिषेक किया गया। 

शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मनाया जाएगा तथा माखन मिश्री का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।


 कथा का वाचक नंदनवन गौशाला के कथावाचक सुखदेवजी महाराज ने शुक्रवार को राजा बलि द्वारा भगवान को दिए गए दान का वर्णन किया । कथा के संयोजक समाज सेवी रामदेव अग्रवाल रंगवाला ने बताया कि कथा नियमित 20 फरवरी तक दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक चलेगी।


 सोमवार को  गौमाता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को कथा में सुप्रसिद्ध उद्योगपति शिव रतन अग्रवाल उर्फ फन्ना बाबू सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
------


साध्वी वृंद का मंगल प्रवेश 19 को
बीकानेर, 17 फरवरी। विचक्षण ज्योति साध्वीश्री चन्द्र प्रभार की शिष्या साध्वीश्री चंदनबाला अपनी सहवृति चार साध्वियों के साथ रविवार को शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश करेंगी।


श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ व श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्रावक-श्राविकाओं से चर्चा कर साध्वीवृंद के नगर प्रवेश के कार्यक्रम को अंतिम रूप् दिया। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि साध्वीवृंद की शोभायात्रा (वरघोड़ा) सुबह नौ बजे गोगागेट के श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से रवाना होकर विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे पहुंचेगा, जहां साध्वीवृंद का वंदन अभिनंदन व प्रवचन होगा।
-----


ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
में महाशिवरात्रि पर्व पर ध्वजारोहण आज
बीकानेर, 17 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजा रोहण, महाशिवरात्रि प्रवचन सहित विविध आयोजन होंगे। ब्रह््मकुमार हंसमुख भाई ने बताया कि परमात्मा शिव की झांकी सजाई गई है। शिव जयंती से संबंधित श्लोग्न व पोस्टर तथा ध्वज लगाएं गए है।


प्राचीन जनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि

बीकानेर। जस्सोलाई तलाई व्यास पार्क के पास स्थित 310 साल प्राचीन जनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि (भगवान शिवजी-पार्वती जी के विवाहोत्सव) पर हल्दी (हाथ-काम) उत्सव के आयोजन से शुभारंभ हुआ।
दिनांक 17 फरवरी गुरूवार को सुबह 08 बजे माँ पार्वती जी एवं शाम 7 बजे जनेष्वर नाथ जी के हल्दी (हाथ-काम) का उत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया।


विहार 

17 फरवरी 2023 शुक्रवार 

शांतिनिकेतन, गंगाशहर। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री कीर्तिलता जी ने गंगाशहर सेवाकेंद्र में चाकरी के एकवर्षीय प्रवास परिसंपन्न कर आज प्रातः 5 सहवर्ती साध्वियों सहित शान्ति निकेतन से मंगल विहार किया। इस अवसर पर जैन ध्वज के तले तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल, अणुव्रत समिति सहित बङी संख्या में श्रावक श्राविका विहार में उनके साथ नैतिकता का शक्ति पीठ पहुंचे। सभी लोग उद्घोष लगाते हुए तथा मंगल गीत गाते हुए चल रहे थे। तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि साध्वी श्री जी दो दिन नैतिकता का शक्तिपीठ, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान में प्रवास के पश्चात शिवा बस्ती भीनासर होते हुए नोखा की ओर विहार करेंगे। उनका आगामी चातुर्मास मेवाड़ में आमेट में घोषित है।



-





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies