Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

केसर देसर गौशाला में हुआ प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम

🔆✳️✴️















*खबरों में बीकानेर*

✍️


केसर देसर गौशाला में हुआ प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम




बीकानेर जिले की समस्त गौशालाओं का तहसील अनुसार गौशाला प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

    बीकानेर गौशाला संघ ने आज केसर देसर गौशाला में बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजन संत गोविंद स्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में किया। 

इस महती आयोजन में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ वीरेंद्र कुमार नेत्रा बीकानेर गोपालन शाखा के अधिकारी डॉ राजेंद्र स्वामी वह पशुपालन विभाग के सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत को ग्राम सेवा संघ के जिला संयोजक महेंद्र सिंह लक्खा सर अध्यक्ष मालाराम सारस्वत थे।


 संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना सहित तमाम वक्ताओं ने आगामी अनुदान आदि को लेकर इस प्रशिक्षण की महत्ता बताई। यह भी कहा कि यह गौशालाओं के लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा। 

नई गौशाला को अनुदान किस प्रकार मिले राज्य सरकार की क्या-क्या योजनाएं हैं इस विषय में विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से बताया।
      
 गोविंद शरण जी महाराज ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से गौशाला का सुव्यवस्थित संचालन होगा सरकार व संगठन इस प्रकार के प्रशिक्षण हमेशा करवाते रहें।


     
आगामी नोखा तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का मार्गदर्शन व प्रशिक्षण 26 नवंबर 2022 को झाड़ेली गोशाला, ग्राम झाड़ेली, नोखा तहसील बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

               



Post a Comment

0 Comments