Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नवगठित कृ्षि उपज मण्डी समिति ( अनाज) पूगल रोड़ बीकानेर का होगा विकास-भाटी


खबरों में बीकानेर




🌞





👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️

नवगठित कृ्षि उपज मण्डी समिति ( अनाज) पूगल रोड़ बीकानेर का होगा विकास-भाटी

बीकानेर, 17 नवम्बर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरूवार को बीकानेर दौरे पर रहे, जहां नवगठित कृ्रषि उपज मण्डी समिति ( अनाज) पूगल रोड़ में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव कार्यक्रम में भाग लिया।


ऊर्जा मंत्री भाटी ने नव गठित कृषि उपज (अनाज) मंडी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर हजारीराम कुम्हार को और सभी कृषि उपज मंडी के पदाधिकारियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया।


इस अवसर आयोजित सम्मान समारोह में भाटी ने कहा कि इस मंडी का अब अच्छी तरह से विकास होगा। मंडी बोर्ड इसके विकास के लिए प्रपोजल बनाकर भेजे। मण्डी व्यापारी व किसान समन्वय से मण्डी विकास के प्रस्ताव तैयार करे। उच्च स्तर पर पारित होने वाले प्रस्तावों को सकारात्मक सोच के साथ पास करवाया जायेगा। उन्होंने कहा नव गठित इस मण्डी में पक्की सडकें, पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइटें, किसानों की फसल डालने के लिए फड़ और शैड का निर्माण करने के प्रस्तावों में शामिल करें।  

उन्होंने बताया कि पूरी कोलायत तहसील की 43 ग्राम पंचायते, 5 बज्जू की पंचायते है, जो इस मण्डी क्षेत्र में नोटिफाईड की गई है। इसके अलावा बीकानेर के दो गांव शामिल है।




मण्डी सचिव नवीन गोदारा ने नव गठित बोर्ड के पदाधिकारियों को इस मण्डी के विकास में सकारात्मक सहयोग की बात कही। इस अवसर पर एग्रीकल्चल मार्केटिंग जोइन्ट डायरेक्टर शशी शेखर शर्मा भी उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments