Type Here to Get Search Results !

ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन का 32वां स्थापना दिवस मनाया


खबरों में बीकानेर




🌞











👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️


ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन का 32वां स्थापना दिवस मनाया 

बीकानेर 
bikanerdailynews.com
*खबरों में बीकानेर*
ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन का 32वां स्थापना दिवस आज बजरंग धोरे में मनाया गया । संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वजनहिताय व सबकी कुशलता के लिये श्रवण एंड पार्टी द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय कार्यक्रम रखा गया जिसमें सेवानिवृत बैंकर्स के अलावा अन्य जन ने भी भाग लिया । 

 इस अवसर पर स्नेह मिलन सह भोज प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 200 से अधिक गणमान्यों ने भाग लिया । इसी कड़ी में 74-75 वर्ष की आयु के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया जिसमें गोविन्द राम पांडे, अश्विनी कुमार शर्मा, त्रिलोक चंद पंचारिया, संत लाल मिढ्ढा, गौरी शंकर व्यास, इन्द्र सिंह राजपूत, भंवर लाल सोनावत, के आर उपाध्याय, बसंती लाल माथुर, सुंदर लाल कोचर, गणेश कुमार स्वामी का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । 


 इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री आर के श्रीमाली ने सभी आगन्तुका स्वागत किया । बीकानेर ईकाई के महासचिव ने संगठन की गतिविधियों के बारे में बताया, वहीं मंचस्थ संरक्षक गौरीशंकर खत्री से संगठन के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी । राष्ट्रीय संरक्षक वाई के शर्मा योगी ने बैंकर्स के हितों की रक्षा के लिये एकजूटता का संदेश दिया ।


 राजस्थान ईकाई के महासचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही राजस्थान के विभिन्न शहरों में निवास कर रहे बैंकर्स के साथ अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा । समारोह की अध्यक्षता कर रहे 91 वर्षीय गोविन्द राम पांडे ने कहा कि एकजुटता से ही सेवानिवृत बैंकर्स का हित संभव होगा ।


 वरिष्ठजनों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए संगठन को भी मजबूत बनाना होगा । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया का अभिनंदन किया गया । 

बीकानेर यूनिट के अध्यक्ष एस पी सोबती ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम संचालन आर के शर्मा किया । कार्यक्रम में दिवंगत मालमसिह भाटी एवं सोहन लाल नायक सहित अन्य दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई । इस अवसर पर जितेन्द्र माथुर, नलिन कुमार सारवार, डी एल भटेजा, सतेन्द्र शर्मा, सैयद मुश्ताक अली, बी एस गिल, हरीश मेंहंदीरत्ता, भूदेव शर्मा, एस एल सोनी, राकेश शर्मा, एल एन मेहता, के एन जोशी, एस के ओझा, प्रेम रतन स्वामी, मदन लाल सोलंकी, एम पी सिंह, सी के शर्मा, रामेश्वर लाल सुथार, श्याम सुंदर जोशी, माणक चंद सुथार, जेठाराम, सुनील दत्त नागल, बलदेव कुमार जोशी, पी एन जोशी, वी पी पाहुजा, सुनील लहरोइया, मांगीलाल सेवग, जी डी किराडू, के के पारीक, वीडी हर्ष, आर पी धवल, हरिकिशन मोदी, बंशीधर हर्ष, पीबीएल माथुर, राजकुमार कौशिक,चौरूलाल चौधरी, दिलीप सिंह, एस आर व्यास सहित अनेक परिजनों सहित उपस्थित थे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies