Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एमजीएसयू : भूगोल विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन


खबरों में बीकानेर




🌞





👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️


एमजीएसयू : भूगोल विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन 
                                  
एमजीएसयू के भूगोल विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया इस उपलक्ष में नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा बी ए आनर्स में मिस्टर फ्रेशर विशाल तेजी तथा मिस फ्रेशर राधिका जोशी एवम एम ए प्रथम सेमेस्टर में मिस्टर फ्रेशर कपिल पुरोहित व मै मिस फ्रेशर नव्या चौधरी को बनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू किया तथा इस अवसर पर कुलपति महोदय ने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके चलें साथ ही अपने छात्र जीवन में माता-पिता गुरुजनों वह अन्य प्रभावित करने वाले लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें ताकि सार्वजनिक जीवन में वह एक उत्कृष्ट नागरिक बन सकें। विभाग के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार दुलार ने सफल आयोजन के लिए के लिए विद्यार्थियों का अभिवादन किया। इस मौके पर एस.एफ.एस. संयोजक डा. धर्मेश हरवानी अतिथि शिक्षक भंवर करेला, डॉ. मीनाक्षी, सुरेंद्र थोरी शौफिन अहमद व विष्णु दत्त पुरोहित उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments