Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

आईसीएआई बीकानेर शाखा में हुई रोजगार के अवसर बढ़ाने पर चर्चा


खबरों में बीकानेर




🌞





👇















औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️




आईसीएआई बीकानेर शाखा में हुई रोजगार के अवसर बढ़ाने पर चर्चा 

आज आईसीएआई की बीकानेर शाखा में बीकानेर के लोगों को अपने ही शहर में रोजगार और छोटे तथा बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए अधिक अवसर प्राप्त हो सके इस पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्य रूप से अमेरिकन दूतावास से आए मुख्य अतिथि इंडो पेसिफिक रणनीति अधिकारी, ऐंडरी सी सॉल्वर तथा इकोनामिक ऑफिसर पूर्णिमा कामत थे।  उन्होंने बीकानेर मे निवेश के लिए अधिक जोर देने को आश्वस्त किया। 
 बीकानेर एमएसएमई चैप्टर हेड श्री हनुमान अग्रवाल और सीए अभिनव बैद ने बीकानेर में  संभावनाएं बताई व गैस पाइपलाइन की जल्दी से जल्दी शुरुआत करवाने पर बल दिया।  एयर कनेक्टिविटी, ट्रांसपोर्ट, ड्राई पोर्ट संबंधित सुझाव भी आए। 

सीए राजेश भूरा ने बताया की  सरकारी ही नहीं निजी बैंकों में भी सभी तरह के छोटे बड़े लोन की सुविधा उपलब्ध है।

साथ ही ब्रांच अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा सहित अन्य ने भीअपने सुझाव दिए।


Post a Comment

0 Comments