खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
बलिदानी गौ भक्तों को श्रद्धांजलि 7 को
लंपी रोग से ग्रसित गौ माता के देवलोक गमन व 7 नवंबर 1966 को बलिदान हुए गो भक्तों को श्रद्धांजलि, भावांजलि सभा का आयोजन
गौ गोचर संरक्षण संयुक्त मोर्चा के द्वारा वर्तमान समय में लंपी रोग से ग्रसित गोवंश के देवलोक गमन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि और 7 नवंबर 1966 को बलिदान हुए गो भक्तों के लिए भावांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
आज संगठन ने इस भावांजलि सभा के पेंपलेट का विमोचन परम श्रद्धेय शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि जी महाराज के कर कमलों द्वारा करवाया गया।
श्रद्धांजलि, भावांजलि सभा-- दिनांक 7 नवंबर 2022 समय-शाम 5:00 बजे स्थान :- लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी बीकानेर आयोजित की जाएगी।
0 Comments
write views