खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
बीकानेर
नवनिर्वाचित नर्सेज अध्यक्ष गोदारा का किया स्वागत सम्मान
बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में हुए नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव में रविंद्र गोदारा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को पी. बी. एम. चिकित्सालय के नेत्र, चर्म, नाक कान गला, दंत विभाग, रिएबिलेशन विभाग द्वारा नवनिर्वाचित नर्सेज अध्यक्ष रविंद्र गोदारा का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंगकर्मियों ने गोदारा का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर गोदारा ने कहा कि वह सभी नर्सेज के हितो की रक्षा करेंगे अध्यक्षता नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कुसल्लमा एम. वी. ने की। मंच संचालन वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी किरण रोहिल्ला और धनाराम नैन ने किया।
0 Comments
write views