Type Here to Get Search Results !

बाबा गंगाईनाथ के 39वें निर्वाण दिवस पर भव्य रात्रि जागरण

🔆✳️✴️















*खबरों में बीकानेर*

✍️


बाबा गंगाईनाथ के 39वें निर्वाण दिवस पर भव्य रात्रि जागरण 18 व भंडारा 19 दिसम्बर को जामसर धोरा धाम में
बाबा गंगाईनाथ जी समाधि स्थल सेवा समिति की बैठक में लिये व्यवस्थाओं के निर्णय


बीकानेर। बीकानेर से 25 किमी श्रीगंगानगर रोड पर स्थित जामसर धोराधाम में बाबा गंगाईनाथ जी समाधि स्थल सेवा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट सुरेन्द्र पाल शर्मा ने की तथा संचालन सचिव श्यामसुंदर शास्त्री द्वारा किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि बाबा गंगाईनाथजी के 39वें निर्वाण दिवस पर 19 दिसम्बर वार सामेवार पौष कृष्ण एकादशी (सफला एकादशी) को प्रात: 10 बजे श्री नाथ जी महाराज की जोत (विशेष आरती) होगी उसके बाद संत/महात्माओं तथा भक्तजनों के भंडारे का प्रसाद वितरित किया जायेगा। इससे पूर्व 18 दिसम्बर को भव्य रात्रि जागरण, भक्ति संध्या व संत समागम होगा। हर वर्ष की भांति इस अवसर पर हजारों संत-महात्मा तथा श्रद्धालु जामसर धोरा धाम पर दो-तीन दिन पहले से ही आना शुरू हो जाएंगे। 18 दिसम्बर भक्ति संध्या तथा रात्रि जागरण में बीकानेर तथा अन्य स्थानों से भजन गायक मंडलियों द्वारा निर्गुण वाणियों व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसका रसास्वादन करने के लिए हजारों श्रद्धालु बीकानेर शहर, जामसर, खारा, हुसनसर, डांडूसर, मालासर सहित अनेक गांवों से सभी जाति-समाज के स्त्री-पुरुष व बच्चे जामसर धोरा धाम पहुंचेंगे।
   बाबा गंगाईनाथ जी की पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को सुबह विशेष पूजा व आरती के बाद संत-महात्माओं को भंडारा प्रसाद के बाद श्रद्धालुओं, भक्तजनों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये सभी स्त्री, पुरुषों, बच्चों को भंडारा की व्यवस्था रहेगी। बाबा गंगाईनाथ जी समाधि स्थल सेवा समिति की बैठक में भव्य जागरण तथा भंडारे की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई व नवयुवकों को जिम्मेदारी सम्हालने के लिए टीम बनाकर कार्य करने पर विचार-विमर्श किया गया। जामसर धोरा धाम में चल रहे विकास कार्यों को 18 दिसम्बर से पहले एकबारगी पूरा करने तथा बाद में समाधि स्थल व धूणे के स्थानों पर नवनिर्माण के बारे में चर्चा की गई। समाधि स्थल सेवा समिति के उपस्थित भक्तजनों द्वारा तन-मन-धन से यथासंभव पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया गया। जामसर धोरा धाम बाबा गंगाईनाथजी के समाधि स्थल पर आयोजित बैठक में एडवोकेट सुरेन्द्र पाल शर्मा, शास्त्री श्याम सुंदर ओझा, पन्नालाल नागल, मनोज कुमार, गणेश कुमावत, रूपाराम नागल, सतपाल जैन, ईश्वरप्रसाद, परमेश्वर सिंह, कंवरलाल, राज सुथार, सत्यनारायण, अनिल गुप्ता, श्याम लाल शर्मा, वीरेन्द्र सिंह सैनी, अजय गौड़, योगेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, पदमाराम, भैरूंदान जाजू, कानसिंह, विक्रमजीत बिश्नोई, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश गेधर गजनेर, पूनमचंद प्रजापत गजनेर, संपत खारा, रमेश कुमार आदि शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies