सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का आह्वान जाट समाज के जांगू परिवार का समारोह आयोजित

🔆✳️✴️















*खबरों में बीकानेर*

✍️


सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का आह्वान 
जाट समाज के जांगू परिवार का समारोह आयोजित
बीकानेर। जाट समाज के जांगू परिवार की ओर से रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में बीकानेर समेत कई प्रांतों से आये जांगू परिवार के वक्ताओं ने नशाखोरी और सामाजिक कुरूरितयों को खत्म करने के लिये जागरूकता अभियान तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आव्हान किया। संत श्री उदयनाथ महाराज के सानिध्य एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कुंवर करणसिंह मुख्य अतिथि में आयोजित समारोह में खेल, शिक्षा और समाज सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये जांगू परिवार की ढाई सौ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में हरियाणा सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन जांगू, कॉमरेड ओमप्रकाश जांगू विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि कुंवर करणसिंह ने अपने संबोधन में कहा देश के उत्थान में जाट समाज के जांगू परिवार का अहम योगदान रहा है। उन्होने युवाओं से शिक्षा और खेल के अलावा प्रतिभा कौशल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढऩे और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो में भागीदारी का आव्हान किया। समारोह के आयोजक शंकर लाल जांगू संगीता ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं की भागीदारी भी कम नहीं है, इसलिये हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर जांगू परिवार की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस मौके पर जांगू परिवार के अध्यक्ष हाकम जांगू ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समारोह में शामिल हुए अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत कर जांगू परिवार बीकानेर की ओर आयोजित सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समारोह में बजरंग जांगू जैंसा ने आगांतुको का धन्यवाद एवं मंच संचालन तेजाराम जांगू ने किया। 


Comments