Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है- पं. भाईश्री


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर


बीकानेर,24.9.2022


श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है-  पं. भाईश्री -
         

बीकानेर ।
संगम पार्क जयनारायण व्यास कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह अनुष्ठान किया जा रहा है। 
आज के विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या और विवेचना करते हुए कथा वाचक श्री मरूनायक व्यास पीठाधीश्वर पं. भाईश्री ने कथा सारांश और अर्थ को अपने जीवन में अपनाना ही सार्थकता बताया। उनका कहना था कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है। 
उन्होंने कथा में दस प्रकार सृष्टि वर्णन, ब्रह्मा उत्पति, कपिल आख्यान, सती आख्यान आदि का विवेचन किया !
कथा में आज के मुख्य यजमान के रूप में प्रवीण घेई व अनीता घेई ने पूजा अर्चना करवाई!









Post a Comment

0 Comments