Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भाकपा का 23वां राज्य सम्मेलन 27-28 सितम्बर को बीकानेर में होगा


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर

भाकपा का 23वां राज्य सम्मेलन 27-28 सितम्बर को बीकानेर में होगा


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां राज्य सम्मेलन 27-28 सितम्बर 2022 को बीकानेर में आयोजित होने जा रहा है। भारत इस समय जब अपनी आजादी का 75 वां महोत्सव मना रहा है। उस मौके पर आयोजित राज्य सम्मेलन बीकानेर के महान सपूत, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, पत्रकार काॅ. शौकत उस्मानी को समर्पित रहेगा। 

सम्मेलन स्थल का नाम शौकत उस्मानी नगर रखने का निर्णय किया है।
   

इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता, शिक्षा विद् काॅ. गिरधारी लाल व्यास, काॅ. दुष्यंत ओझा, काॅ. शिवकिशन जोशी के नाम पर विभिन्न मंचों का नामकरण किया जायेगा। 

सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। शहर के विभिन्न जनसंगठनों, लेखकों, बुद्धिजीवियों को समर्पित करते हुए स्वागत समिति का गठन किया गया है। 

प्रख्यात कवि, पत्रकार सरल विशारद इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष होगें। सम्मेलन की व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।










Post a Comment

0 Comments