Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष बने श्रीसरजूदासजी महाराज गौमाता पर आया संकट, व्यवस्थाओं के लिए देंगे ज्ञापन


खबरों में बीकानेर


✍️




सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष बने श्रीसरजूदासजी महाराज
गौमाता पर आया संकट, व्यवस्थाओं के लिए देंगे ज्ञापन





बीकानेर। रामझरोखा कैलाशधाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज को बीकानेर सर्व साधु सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम में सर्व साधु सेवा समिति कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई। उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के निर्णय अनुसार पुरानी कार्यकारिणी समिति निरस्त करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। 

पुरानी कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सुभाषगिरी अध्यक्ष पद से तथा सचिव मदनदास को भी पदमुक्त किया गया है। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष- योगी विलासनाथजी महाराज, महासचिव- महंत योगी सूरजनाथजी महाराज सुजानदेसर, उपसचिव- शंकरपुरीजी महाराज, कोषाध्यक्ष- महंत योगी रामनाथजी महाराज भीनासर, प्रचार मंत्री-महंत दीपकनाथ जी महाराज, वरिष्ठ प्रचार मंत्री- योगी ओमनाथजी महाराज, अशोकदासजी महाराज व सदस्य सदस्य आसारामजी महाराज एवं राजूनाथजी महाराज को शामिल किया गया है।

 महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि गौमाता पर संकट आया हुआ है। बीमारी से ग्रसित गौमाताओं के लिए प्रशासन सीए व पीएम को नौ अगस्त को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।




🙏

Post a Comment

0 Comments