Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राउंड टाउन माध्यम से भी रोटरी बढ़ा रहे मैत्री और सेवा प्रकल्प, ये हुए आयोजन


खबरों में बीकानेर


✍️


राउंड टाउन माध्यम से भी रोटरी बढ़ा रहे मैत्री और सेवा प्रकल्प, ये हुए आयोजन 

सेवा और मैत्री में वृद्धि के लिए रोटरी राउंड टाउन की हुई स्थापना
 बीकानेर 7 अगस्त रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के डिस्टिक 3053 के तहत रोटरी राउंड् टाउन  अपना पहला शपथ ग्रहण आयोजन समारोह मनाने जा रहा है । नवगठित क्लब में आज 35 से अधिक सम्मानित लोग सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। रोटरी राउंडटाउन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकार तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। 

 क्लब ने अपने इस वर्ष के कार्यकाल में अभी तक सेवा के चार प्रकल्प किए जा चुके हैं। जिनमें असाध्य रोग कैंसर पर दिल्ली के विषय विशेषज्ञ द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन महिला मंडल स्कूल में रंगारंग प्रतियोगिता जहां 100 बच्चों ने अपना हुनर दिखाया इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में पौधारोपण किया फेलोशिप को बढ़ाने के लिए स्काईबर्ड में पारिवारिक पिकनिक मनाई गई आगामी प्रकल्प में यूथ एंपावरमेंट के लिए मोटिवेशन सेमिनार बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए बालिका सम्मान समारोह रखा जाएगा। 

 कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष देवेंद्र तंवर, सचिव पुष्पेंद्र सिंह उपाध्यक्ष विकास आचार्य,सह सचिव विनय हर्ष,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, बुलेटिन एडिटर इमरान अली,साजन एट आर्म निधि शंकर मोदी, फाउंडेशन चेयरमैन राजेंद्र भदानी, मेंबर चेयरमैन ध्रुव व्यास फेलोशिप चेयरमैन मणिशंकर, स्पॉट चेयरमैन मयंक सिंह, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन अनुराग शर्मा, पब्लिक रिलेशनशिप उमाकांत व्यास सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल गहलोत डायरेक्टर यूथ सर्विस अनिकेत सोनी। 





🙏

Post a Comment

0 Comments